एडीएम सिटी की अगुवाई में ओवरलोडिंग माल वाहनों के खिलाफ संयुक्त टीम गठित कर हमीरपुर कानपुर मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान आरटीओ द्वारा 32 वाहनों का चालान किया जिसमें 15 वाहनों को सीज कर 24 लाख 31 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया. इसके अलावा 200 वाहनों की चेकिंग की गई. 21 ओवरलोड वाहनों से नौ लाख रुपए राजस्व वसूला गया. वहीं अप्रैल से अबतक अवैध खनन के अभियान के दौरान सचेंडी महाराजपुर बिधनू साड़ शिवराजपुर पनकी में छापामार कर मौके से 12 जेसीबी मशीन 36 डम्फर 6 ट्रैक्टर और 6 पोकलैंड मशीन जब्त की है.


कानपुर (ब्यूरो) इस टीम में एडीएम सिटी अतुल कुमार, एसीएम-1 राजेश कुमार, दीपक कुमार अपर नगर मजिस्ट्रेट, आलोक कुमार क्षेत्राधिकारी, केबी सिंह खनन अधिकारी, उदयवीर सिंह एआरटीओ, सुनील दत्त एआरटीओ, विनय कुमार पांडेय, यात्रीकर अधिकारी, मानवेंद्र प्रताप सिंह समेत अन्य शामिल किए गए। अभियान के तहत एक अप्रैल से अब तक 53 वाहनों का चालान और 33 लाख 31 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया गया है।

अवैध निर्माण रुकवायाअवैध बेसमेंट निर्माण में साकेत नगर, जूही लाल कॉलोनी, जूही, बांसमंडी, रावतपुर गांव, बेनाझाबर में कार्य रुकवाया गया। मौके से तीन जेसीबी मशीन, एक ट्रैक्टर, दो डंपर को सीज किया गया। बेसमेंट निर्माणों से तीन लाख 70 हजार 860 रुपए जुर्माना वसूला गया।

Posted By: Inextlive