आंतरिक मूल्यांकन में फेल शिक्षामित्रों ने काटा हंगामा
- आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन ने डायट का किया घेराव
- 10 शिक्षामित्रों के फेल होने से मामला गरमाया, आरपार की लड़ाई का एलान FATEHPUR: गुरुजी बनने की कगार में खड़े क्0 शिक्षामित्र ऐन वख्त पर फेल हो गए। मामला संज्ञान में आते की शिक्षामित्र एसोसिएशन ने डायट में प्रदर्शन किया। कम नंबर देकर फेल किए जाने को विभाग की त्रुटि मानते हुए सुधार करने की मांग की।उत्तर प्रदेश आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विजय सिंह गौर और मंत्री शिव कुमार यादव की अगुवाई में प्रदर्शन हुआ। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में प्रदर्शन कर रहे शिक्षामित्रों ने आरोप लगाया कि विभाग की भूल जिंदगी का सवाल बन गई है। आंतरिक मूल्यांकन में शिक्षामित्रों को फेल कर दिया गया, जिससे दूसरे बैच के सहायक अध्यापक के समायोजन में दिक्कत खड़ी हो गई है। एसोसिएशन की मांग है कि फेल हुए शिक्षामित्रों के अंकों में सुधार किया जाए। उन्हें उत्तीर्ण किया जाए अन्यथा वह सहायक अध्यापक नहीं बन पाएंगे। इसकी लड़ाई आरपार की होगी। संगठन शिक्षामित्रों के हितों में कतई समझौता नहीं करेगा। डायट प्राचार्य के न मिलने पर एसोसिएशन के मांग पत्र कार्यालय में सौंपा और उनको फोन करके अपनी शिकायत भी दर्ज कराई।
डायट प्राचार्य राजेंद्र प्रताप ने कहाकि वह छुट्टी पर हैं। दूरभाष पर संगठन द्वारा शिकायत बताई गई है। कार्यालय में उनका प्रत्यावेदन मिला है। मामले में गहन पड़ताल और नियमानुसार कार्रवाही की जाएगी।