बिल्हौर में खेत की रखवाली के दौरान ब्लाक प्रमुख के भतीजे की गोली मारकर हत्या के मामले में मंगलवार को हुए पोस्टमार्टम में हार्ट पंक्चर होने से मौत की पुष्टि हुई है. हत्यारोपी पिता-पुत्र का उपचार चल रहा है. जिसके चलते उन्हें जेल नहीं भेजा गया है. पुलिस ने घटनास्थल से घटना में इस्तेमाल हुआ देसी तमंचा कारतूस और साबड़ बरामद किया है. वहीं पुलिस ने जयंत के बटाईदार समेत तीन अन्य लोगों को हिरासत में लिया है.

कानपुर (ब्यूरो) कल्याणपुर ब्लाक प्रमुख अनुराधा अवस्थी के भाई दिनेश कुमार द्विवेदी उर्फ बबलू नानामऊ के मजरा ढाकापुरवा में रहते हैं। घर से एक किलोमीटर दूर उनके खेत हैं। सोमवार की रात दिनेश का 27 साल का बेटा शरद अपने चचेरे चाचा प्रवीन उर्फ गुड्डू के साथ खेत की रखवाली के लिए गया था। जहां पड़ोस में विकास दुबे के रिश्तेदार जयंत दुबे और उनके बेटे हिमांशु ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध पर दोनों ने तमंचे से कई फायर कर दिए। गुड्डू ने नीचे बैठकर अपनी जान बचाई थी। जबकि बायीं ओर सीने में गोली लगने से शरद लहूलुहान होकर गिर पड़ा था।

पीटा और पुलिस को सौंपा
ग्रामीणों की भीड़ ने पिता-पुत्र को पीटने के बाद पुलिस को सौंप दिया था। पुलिस शरद को सीएचसी ले गई थी। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया था। देर रात पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर हत्या और गाली-गलौज की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। सोमवार देर रात डीसीपी पश्चिम विजय ढुल, एसीपी कल्याणपुर विकास कुमार पांडेय के साथ घटनास्थल पहुंचे थे। जहां मौका मुआयना करने के बाद ग्रामीणों से भी पूछताछ की थी।

नारामऊ में अंतिम संस्कार
पुलिस ने मंगलवार की सुबह खेत से तमंचा, कारतूस और साबड़ बरामद किया है। वहीं पोस्टमार्टम में गोली लगने से हार्ट पंक्चर होने से मौत की पुष्टि हुई है। वहीं गोली रीढ़ की हड्डी में फंसी मिली है। शाम को शरद का शव फोर्स के साथ गांव पहुंचा। 15 मिनट घर पर रोकने के बाद परिजन शव को नानामऊ घाट ले गए। जहां पुलिस बल की मौजूदगी में उसका अंतिम संस्कार किया गया।

मौके से तमंचा, कारसूस और साबड़ बरामद हुआ है। छानबीन में सामने आया है कि मृतक और हत्यारोपी छह पीढ़ी पहले पुराने रिश्तेदार है। हत्यारोपी पिता-पुत्र को स्वास्थ्य लाभ मिलने के बाद जेल भेजा जाएगा।
- विजय ढुल, डीसीपी पश्चिम

Posted By: Inextlive