kanpur@inext.co.in kanpur : पाकिस्तान के फॉरेन डिपार्टमेंट की गलती या जानबूझकर की गई गलती की वजह से शमसुद्दीन अपने ही देश में बेगाने हो गए हैं. शमसुद्दीन के वीजा पर स्थाई पता कादीवार

-मेल से भेजे गए डॉक्यूमेंट, वीजा पर स्थाई पता लिखा गलत

-परिजनों ने एसपी वेस्ट से लगाई मदद करने की गुहार

>kanpur@inext.co.in

kanpur : पाकिस्तान के फॉरेन डिपार्टमेंट की गलती या जानबूझकर की गई गलती की वजह से शमसुद्दीन अपने ही देश में बेगाने हो गए हैं। शमसुद्दीन के वीजा पर स्थाई पता कादीवार, आंध्र प्रदेश लिखा हुआ है। अमृतसर पुलिस की मानें तो आंध्र प्रदेश में जांच कराने पर पता चला कि शमसुद्दीन नाम का कोई शख्स वहां नहीं रहता है। इसके बाद तो शमसुद्दीन के परिवार की मुसीबतें लगातार बढ़ती जा रही हैं। क्वारंटीन पूरा होने के बाद उनके भाई फहीमुद्दीन उन्हें लेने के लिए अमृतसर पहुंच गए। फहीमुद्दीन कानपुर से थाना और एलआईयू की पूरी जांच कराने के बाद ही उन्हें रिसीव करने के लिए पहुंचे थे। क्षेत्रीय पार्षद का लेटर भी लिखवा कर ले गए थे, लेकिन 2 देशों के बीच होने वाली कानूनी प्रक्रिया पूरी न हो सकी। जिसकी वजह से दोनों भाई अमृतसर में ही हैं।

एसपी सिटी से परिजनों की गुहार

शमसुद्दीन की बहन शबीना के साथ उनके साली साजदा, बेटी उजमा परिवार वाले भी एसपी सिटी डॉ। अनिल कुमार शर्मा के पास पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी दी। शबीना ने उन्हें बताया कि शमसुद्दीन भाई को लेने फहीमुद्दीन कई दिन पहले अमृतसर पहुंच चुके हैं। उसके बाद भी उन्हें अमृतसर के रिलीज नहीं किया जा रहा है। एसपी वेस्ट ने उनकी बात सुनी। उसके बाद अमृतसर के डीसी ऑफिस में सुभाष शर्मा से बात की। शमसुद्दीन के कानपुर आने में क्या कानूनी पेंच फंस रहा है? इसकी जानकारी होने के बाद उन्होंने डीएम, एडीम समेत तमाम अधिकारियों से बात की। जानकारी मिली कि शमसुद्दीन के डोमोसाइल वेरिफिकेशन नहीं हो रहा है। डोमोसाइल वेरिफिकेशन के बाद इसकी एक कॉपी मेल से एमई और दूसरी कॉपी अमृतसर पुलिस को भेजी जाएगी। दोनों रिपोर्टो का मिलान कराया जाएगा। जिसके बाद शमसुद्दीन को रिलीज ि1कया जाएगा।

पाक से जख्म पर जख्म

पहले 28 साल पड़ोसी देश का जुल्म और ज्यादती सहने के बाद शमसुद्दीन बड़े सपने संजोकर अमृतसर पहुंचे थे। यहां पाकिस्तान से बनाए गए उनके वीजे में हेरफेर कर दिया गया। जिसकी वजह से शमसुद्दीन अपने देश में ही बेगाने हो गए। भाई की पहचान के बाद भी अमृतसर पुलिस का कहना है कि हम इस बाद को कैसे मान लें कि फहीमुद्दीन ही शमसुद्दीन के भाई हैं। जबकि फहीमुद्दीन थाने की इनवेस्टिगेशन रिपोर्ट और एलएआईयू की रिपोर्ट भी लेकर गए थे।

बेसब्री से इंतजार

बीमार पत्नी, जवान बेटियां और परिवार के सभी लोग शमसुद्दीन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन कानूनी दांव पेंच ने शमसुद्दीन को सैकड़ों किलोमीटर दूर रोक रखा है। चूंकि कानूनी अड़चने हैं, लिहाजा शमसुद्दीन परिवार वालों के पास नहीं आ सके। एसपी सिटी ने नगर निगम, पासपोर्ट ऑफिस, एलआईयू और चुनाव आयोग की रिपोर्ट मांगी गई है।

शमसुद्दीन की रिपोर्ट पुलिस प्रशासन मिलकर बना रही है। जल्दी ही रिपोर्ट तैयार हो जाएगी। अमृतसर के अधिकारियों और एमई को रिपोर्ट भेज दी जाएगी। जिसके बाद शमसुद्दीन घर आ सकेंगे।

-डॉ। अनिल कुमार शर्मा, एसपी ईस्ट।

Posted By: Inextlive