खेल से पहले सेक्स का प्रदर्शन पर असर होता है?
अब तक खिलाडियों की आम तौर पर मान्यता थी कि ऐसा करने से नतीजों पर नकारात्मक असर पड़ सकता है लेकिन अब शोधकर्ताओं का कहना है कि शायद कोई असर नहीं पड़ता है। कहा जाता है कि मशहूर मुक्केबाज़ मोहम्मद अली अपने मैच से छह हफ्ते पहले से शारीरिक संबंध बनाना छोड़ देते थे।
वर्ष 1998 के फुटबॉल विश्व कप में इंग्लैंड के कोच ग्लेन हॉडल ने पूरे एक महीने तक टीम के खिलाड़ियों को यौन संबंध बनाने की मनाही की थी। इस तरह के ढेरों उदाहरण है जहां बड़े मैच से एक रात पहले सेक्स पर रोक लगाई गई है।लेकिन 'क्लिनिकल जर्नल ऑफ़ स्पोर्ट्स मेडिसिन' में छपे शोधों के मुताबिक प्रतियोगिता से एक रात पहले शारीरिक संबध बनाने से शरीर की क्षमता पर कोई असर नहीं पड़ता है।परीक्षणएक शोध में 14 शादीशुदा पुरुष एथलीटों को संबंध बनाने की अगली सुबह उनके बाजुओं की माँसपेशियों की शक्ति का परीक्षण किया गया। इसके बाद उनका दूसरा परीक्षण छह दिन बिना सेक्स के बाद किया गया। लेकिन नए नतीजों में भी मांसपेशियों की शक्ति या सहनशीलता पर कोई विपरीत प्रभाव देखा नहीं गया।
जर्नल में वर्ष 1995 में किया गया एक पुराना शोध भी छापा गया जिसके मुताबिक फिटनेस टेस्ट से 12 घंटे पहले सेक्स करने से ऑक्सीजन पल्स या रक्तचाप पर कोई खास असर नहीं पड़ता।
समाचार एजेंसियों के मुताबिक यूनिवर्सिटी ऑफ सरे के मार्टिन मिल्टन ने कहा, "अगर आर पूरी रात सेक्स कर रहे हैं तो ज़ाहिर है कि एथलीट को जरूरत के हिसाब से नींद या आराम नहीं मिलेगा। यही एक बड़ा कारण हो सकता है न कि कम समय के लिए किया गया सेक्स प्रदर्शन पर असर डालता हो."