कुंभ के दौरान कानपुर में गंगा 'मैली'
kanpur@inext.co.in
KANPUR : कुंभ के दौरान भी गंगाजल साफ नहीं हो सका। गंगा में गिरने वाले चोर नालों ने जल की शुद्धता पर सवालिया निशान लगा दिया है। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्डकी इन नालों पर कराए गई मॉनिटरिंग की रिपोर्ट चौंकाने वाली आई है। इसमें बायो केमिकल ऑक्सीजन डिमांड (बीओडी) की मात्रा मानक से कई गुना अधिक मिली है, जबकि डिसॉल्वड ऑक्सीजन (डीओ) का स्तर बेहद कम पाया गया है। यह स्थिति तब है, जबकि जल निगम की ओर से काफी खर्च करके बायो रैमिडिएशन प्रक्रिया अपनाई जा रही है। बोर्ड के अधिकारियों ने जल निगम को इस संबंध में पत्र भेजा है। बोर्ड द्वारा बिठूर, पांडु नदी और कानपुर के नालों की जांच की गई। बोर्ड के मुख्य पर्यावरण अधिकारी, कुलदीप मिश्र के मुताबिक जांच में गंगा जल मानक के विपरित पाया गया। इस संबंध में जल निगम को पत्र लिखकर स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा है।
कानपुर के नालेनाले स्थिति पीएच डीओ बीओडीपरमिया अनटैप्ड 7.96 7.9 17रानीघाट पार्शियली टैप्ड 7.66 8.4 86
टेफ्को टैप्ड 7.65 3.5 86
परमट टैप्ड 7.67 0 94गुप्तार घाट अनटैप्ड 7.61 0 84गोला घाट अनटैप्ड 7.41 0 62सत्ती चौराहा अनटैप्ड 7.77 2.7 68डबका अनटैप्ड 7.71 1.3 66दूषित पानी के मानकबीओडी - 30 मिलीग्राम प्रति लीटरडीओ - 6 मिलीग्राम प्रति लीटरस्नान के लिए तय मानक बीओडी- 3 मिलीग्राम प्रति लीटर के बराबर या कमडीओ- 5 मिलीग्राम प्रति लीटर के बराबर या अधिक