-केस्को ने काटी वाजिदपुर एसटीपी की लाइट, जल निगम पर 1.87 अरब रुपए का बिल बकाया

केस्को ने काटी वाजिदपुर एसटीपी की लाइट, जल निगम पर क्.87 अरब रुपए का बिल बकाया

KANPUR: kanpur@inext.co.in

KANPUR: मार्च आते ही टारगेट पूरा करने के लिए सरकारी विभागों ने एक-दूसरे पर कार्रवाई शुरू कर दी है। मंडे को केस्को ने जल निगम पर बिजली बिल का बैलेंस क्.87 अरब रुपए न जमा करने पर वाजिदपुर एसटीपी की लाइट काट दी। इससे हड़कंप मच गया। इससे बिना ट्रीट हुए सीवेज वाटर सीधे गंगा में गिरने लगा। लगभग ब् घंटे लाखों लीटर पॉल्यूटेड वाटर गंगा में गिरता रहा। आनन-फानन एसटीपी कर्मियों ने उच्चाधिकारियों को जानकारी दी। जल निगम के लिखित आश्वासन के बाद एसटीपी की बिजली जोड़ी गई।

ख्8 मार्च को देंगे चेक

बिजली कटते ही जल निगम अफसरों में हड़कंप मच गया। अफसरों ने तत्काल केस्को अधिकारियों से बात की। इस पर बैलेंस पेमेंट करने के बाद ही लाइन जोड़ने की बात केस्को द्वारा कही गई। इसके बाद जल निगम जीएम बीके गर्ग ने लिखित आश्वासन दिया कि ख्8 मार्च तक 9 करोड़ रुपए की चेक दे दी जाएगी, इसके बाद केस्को ने एसटीपी की लाइन जोड़ी।

क्.87 अरब बकाया

इस प्रक्रिया में चार घंटे लग गए। तब तक एसटीपी बंद होने के चलते लाखों लीटर दूषित पानी गंगा में गिरता रहा। केस्को मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर अंबेडकर ने बताया कि क्.87 अरब रुपए केवल एसटीपी पर बकाया है। इसमें 9भ् करोड़ रुपए ब्याज है। बिजली बिज का बैलेंस न जमा करने पर अप्रैल में फिर कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive