मेट्रो के लिए अनवरगंज-कासगंज रेलवे लाइन पर बनेंगे 7 फुट ओवरब्रिज
-फुट ओवरब्रिज के जरिए रेलवे लाइन के पार बसे मोहल्ले होंगे मेट्रो स्टेशन से कनेक्ट
-आईआईटी से रावतपुर स्टेशन के बीच रेलवे लाइन के पार हैं 7 मेट्रो स्टेशन KANPUR : जीटी रोड के पैरलल गुजरने वाली अनवरगंज-कासगंज रेलवे पर 7 फुट ओवरब्रिज बनेंगे। ये सभी फुट ओवरब्रिज रेलवे लाइन और जीटी रोड के पार बने मेट्रो स्टेशन से कनेक्ट होंगे। इसका फायदा ये होगा कि रेलवे लाइन बन्द होने के बावजूद मेट्रो पैसेंजर्स आसानी से अनवरगंज-कासगंज रेलवे लाइन को पार कर आसानी से मेट्रो स्टेशनंस पहुंच सकेंगे। आसानी से पकड़ सकेंगे मेट्रोसिटी में मेट्रो दो रूट्स पर दौड़ेगी। एक रूट आईआईटी से मेडिकल कॉलेज, परेड, फूलबाग, घंटाघर होते हुए नौबस्ता है और दूसरा सीएसए यूनिवर्सिटी से विजय नगर होते हुए बर्रा-8 है। मेट्रो के पहले रूट आईआईटी से मेडिकल कॉलेज के बीच पैरलल अनवरगंज-कासगंज रेलवे लाइन है। इस रेलवे लाइन के पैरलल जीटी रोड की साइड आईआईटी, कल्याणपुर रेलवे स्टेशन, बगिया क्रॉसिंग, सीएसजेएम यूनिवर्सिटी, गीता नगर, पॉलीटेक्निक चौराहा के पास मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। इसी तरह दूसरे रूट पर सीएसए यूनिवर्सिटी के पास मेट्रो स्टेशन है। इन मेट्रो स्टेशनंस को जीटी रोड और अनवरगंज-कासगंज रेलवे लाइन के पार मोहल्लों से कनेक्ट करने के लिए फुट ओवरब्रिज भी बनेंगे। इससे लोगों को रेलवे क्रॉसिंग खुलने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। साथ ही उन्हें मेट्रो छूट जाने की चिन्ता में बन्द रेलवे क्रॉसिंग को पार करने का जोखिम नहीं उठाना पड़ेगा।
. यहां बनेंगे फुट ओवरब्रिज आईआईटी, कल्याणपुर रेलवे स्टेशन, बगिया क्रॉसिंग, सीएसजेएम यूनिवर्सिटी, पॉलीटेक्निक चौराहा, सीएसए यूनिवर्सिटी, गीता नगर, रावतपुर रेलवे स्टेशन मेट्रो यार्ड - पॉलीटेक्निक-सीएसए । ये है मेट्रो रूट पहला रूट- आईआईटी से नौबस्ता लंबाई- 23.70 करोड़ एलीवेटेड रूट- आईआईटी से हर्ष नगर, बारादेवी से नौबस्ता अंडरग्राउंड रूट- हर्ष नगर से बारादेवी ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन-आईआईटी, कल्याणपुर रेलवे स्टेशन, बगिया क्रॉसिंग, सीएसजेएम यूनिवर्सिटी, गीता नगर, गुरुदेव चौराहा, रावतपुर स्टेशन, मेडिकल कॉलेज, मोतीझील, हर्ष नगर, चुन्नीगंज, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा, ट्रांसपोर्ट नगर, बारादेवी, किदवई नगर, बसन्त विहार, बौद्धनगर नौबस्ता दूसरा रूट- सीएसए यूनिवर्सिटी से बर्रा-8 लंबाई- 8.50 किलोमीटर अंडरग्राउंड रूट- सीएसए यूनिवर्सिटी से डबलपुलिया एलीवेटेड रूट- डबलपुलिया से विजय नगर, बर्रा-8 मेट्रो स्टेशन- सीएसए यूनिवर्सिटी, रावतपुर रेलवे स्टेशन, काकादेव, डबल पुलिया, विजय नगर चौराहा, सीटीआई, शास्त्री चौक, बर्रा-7 व बर्रा-8 ---------- इन मोहल्लों को मिलेगा फायदा गीता नगर, काकादेव, शारदा नगर, इनक टैक्स कालोनी, राजीव नगर, केशवपुरम, आवास विकास कल्याणपुर, गुबा गार्डेन, कल्याणपुर, नानकारी, आईआईटी आदि