हर मरीज को पता होगा कौन डॉक्टर कर रहा इलाज
कानपुर(ब्यूरो)। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज और उससे संबद्ध अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों व उनके तीमारदारों को अक्सर यह शिकायत होती है कि सीनियर डॉक्टर देखने नहीं आते हैं। और ऐसा होता भी है कि कई सीनियर डॉक्टर्स समय पर राउंड नहीं लेते या फिर वह प्राइवेट प्रैक्टिस में ही व्यस्त रहते हैं। इसके अलावा मरीजों व उनके तीमारदारों को बीएचटी न मिलने से यह पता भी नहीं चल पाता कि किस सीनियर डॉक्टर के अंडर में वह भर्ती हुए हैं। क्योंकि ज्यादातर समय मरीजों को जूनियर रेजीडेंट्स ही देखते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। हर पेशेंट को इस बात की जानकारी होगी कि कौन सा डॉक्टर उसका इलाज कर रहा है।
फोन पर कर सकेंगे संपर्क
इन सब शिकायतों को दूर करने के लिए अब प्रिंसिपल प्रो.संजय काला ने नियमों को सख्त करते हुए व्यवस्था में भी कुछ बदलाव करने शुरू कर दिए हैं। जिसमें मरीजों को यह पता होगा कि किस सीनियर डॉक्टर के अंडर उनका इलाज चल रहा है। वह उनसे फोन से संपर्क भी कर सकेंगे। साथ ही सीनियर कंसल्टेंट भी डेली राउंड करें, यह भी सुनिश्चित किया जाएगा।
कौन से नए बदलाव होंगे-
- हर वार्ड में डॉक्टर्स के नाम और उनके फोन नंबर्स चस्पा किए जाएंगे। हर कंसल्टेंट के अंडर भर्ती होने वाले मरीजों के वार्ड निश्चित होंगे
- इमरजेंसी में भर्ती के दौरान किस डॉक्टर की यूनिट में उसे भर्ती किया जा रहा है। उसका नाम बोल्ड लेटर में लिखा जाएगा
- मरीज की बीएचटी में बदलाव होंगे, पेशेंट की डेली अपडेट के लिए एक चार्ट होगा। उसे जेआर भरेंगे और कंसल्टेंट राउंड के दौरान साइन करेगा।
- हर कंसल्टेंट वार्ड का रोज राउंड लेगा, तीमारदार जरूरत पडऩे पर फोन के जरिए भी उनसे संपर्क कर सकेंगे
----------------
विजिट नहीं करती फैकल्टी
एलएलआर और संबद्ध अस्पतालों में तीमारदारों की शिकायत होती है कि सीनियर डॉक्टर कई कई दिन देखने नहीं आते। जूनियर रेजीडेंट्स ही इलाज करते रहते हैं। प्रिंसिपल प्रो.संजय काला भी मानते हैं कि कई फैकल्टी मेंबर्स वार्डों में राउंड नहीं लेते हैं। लोगों के सबसे ज्यादा फोन व शिकायतें भी इसी को लेकर आती हैं। ऐसे में यह सुनिश्चित कराने के प्रयास किए जा रहे हैं कि सुबह और शाम के वक्त सीनियर कंसल्टेंट जहां उनकी यूनिट के पेशेंट भर्ती हों वहां पर राउंड लें।
-----------
वर्जन-
डॉक्टर्स समय पर राउंड लें और मरीजों की शिकायतें कम हो इसके लिए कुछ कदम उठाए हैं। यह सुनिश्चित कराया जाएगा कि रेग्युलर सीनियर कंसल्टेंट पेशेंट को विजिट करे।
-प्रो। संजय काला, प्रिंसिपल जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज