सीनियर सिटीजंस को रेलवे यात्रा के लिए किराए में मिलने वाली छूट कोरोना के बाद बंद कर दी गई थी. अब इस सुविधा को रेलवे फिर से शुरू करने की तैयारी कर रहा है लेकिन इसके लिए नियमों में कई तरह के बदलाव किए जाएंगे. उम्र का दायरा बदलेगा. सोर्सेज की मानें तो इस बार 70 वर्ष से अधिक उम्र वालों को किराए में छूट की सुविधा मिलेगी. सुविधा शुरू होने से कानपुर के करीब तीन लाख बुजुर्गों को फायदा मिलेगा.

कानपुर (ब्यूरो) रेलवे अधिकारियों के मुताबिक मार्च 2020 में कोरोना संक्रमण से पहले रेलवे की तरफ से 60 वर्ष से अधिक वाले पुरुषों को रेल टिकट में 40 परसेंट की छूट स्लीपर से लेकर एसी क्लास तक दी जाती थी। वहीं 58 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को सीनियर सिटीजन के दायरे में रखते हुए 50 परसेंट की छूट दी जाती थी। अधिकारियों के मुताबिक, रेलवे बोर्ड के जारी किए जाने वाले नए नियमों के तहत यह लाभ 70 वर्ष से अधिक उम्र वाले सीनियर सिटीजन पैसेंजर्स को दिया जाएगा।

एसी क्लास में छूट नहीं?
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक रेलवे बोर्ड सीनियर सिटीजन को रेल टिकट में छूट देने की सुविधा को दोबारा शुरू करने पर निर्णय ले चुका है लेकिन नियमों को बदलाव करने के बाद। रेलवे सीनियर सिटीजन को जनरल व स्लीपर क्लास की रेल टिकटों में रियायत देने पर तो विचार कर रहा है लेकिन एसी क्लास में छूट नहीं देना चाहता है। हालांकि अब तक इसे लेकर किसी अधिकारी ने पुष्टि नहीं की है। नए नियमों पर फाइनल मुहर लगने के बाद ही सीनियर सिटीजन को रेल टिकट में रियायत दी जाएगी। अगले महीने आने वाले बजट में इसकी घोषणा हो सकती है।

लोवर बर्थ का कोटा अभी भी
ट्रेनों में जर्नी करने वाले सीनियर सिटीजन को कोरोना के बाद से भले की रेल टिकट में सब्सिडी न मिल रही हो लेकिन रेलवे ने ट्रेनों में सीनियर सिटीजन का लोवर बर्थ का कोटा अभी भी दे रखा है। यानी ट्रेन की टिकट लेने के पहले पैसेंजर सीनियर सिटीजन के कॉलम में टिक करता है तो सीनियर सिटीजन के कोटे के तहत उसको कोच की लोवर बर्थ अलॉट की जाएगी।

आंकड़े
- 12 से 15 परसेंट सीनियर सिटीजन डेली होने वाले रिजर्वेशन में
- 2500 के करीब डेली काउंटर रिजर्वेशन कानपुर के विभिन्न स्टेशनों से
- 70 वर्ष से अधिक उम्र वालों को किराए में फिर से छूट देने की हो रही तैयारी
- 20 हजार से अधिक सीनियर सिटीजन का डेली कानपुर सेंट्रल पर आवागमन
- 03 लाख के करीब कानपुर के बुजुर्गों को मिलेगा सुविधा का फायदा

सीनियर सिटीजन पैसेंजर्स को कोरोना से पहले तक रेल टिकट में दी जाने वाली सब्सिडी को बहाल करने की प्लानिंग रेलवे बोर्ड बना रहा है लेकिन इसके लिए नए नियम तय किए जा रहे हैं। अगले महीने बजट में इसकी घोषणा हो सकती है।
अमित सिंह, पीआरओ, प्रयागराज डिवीजन

Posted By: Inextlive