हैलट में भी लगेगी सैनेटाइजेशन टनल
-उर्सला हॉस्पिटल के लिए पहले ही दी जा चुकी है सैनेटाइजर टनल, यहां से गुजरते ही सैनेटाइज हो जाएंगे पेशेंट्स व फैमिली मेंबर्स
KANPUR: उर्सला अस्पताल के बाद अब हैलट हॉस्पिटल में भी सैनेटाइजेशन टनल लगाने की तैयारी शुरू हो गई है। पनकी की एक फर्म ने टनल को हैलट हॉस्पिटल के कोविड-19 वार्ड के बाहर लगाने को मंजूरी दे दी है। यह टनल पूरी तरह से ऑटोमेटेड है। जिसमें एंट्री करते ही इसमें लगे सेंसर्स एक्टिव हो जाएंगे और सेनेटाइजेशन स्पे्र को शुरू कर देंगे। कंपनी का दावा है कि एक बार टनल में एंट्री कर निकलने से पूरी बॉडी सेनेटाइज हो जाएगी। सेंट्रल स्टेशन पर भीकरने का कंपनी का दावा है। मंडे को डीएम इसका सेनेटाइजेशन टनल का उदघाटन करेंगे। इसी तरह उर्सला को भी एक इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ने सेल्फ सैनेटाइजर टनल दी। मंडे से इसके भी शुरू होने की उम्मीद है। वहीं इससे पहले रेलवे लोको की मैकेनिकल टीम ने भी सैनेटाइजर टनल बनाई है। जिसे सेंट्रल स्टेशन में लगाए जाने की प्लानिंग है। ऑफिसर्स के मुताबिक सैनेटाइजर लगने से कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ने में खासी मदद मिलेगी। इससे कोरोना वायरस स्प्रेड को रोकने में भी मदद मिलेगी।