नेशनल टीचर अवार्ड के लिए तीन नाम भेजे
- आठ टीचर्स के हुए थे इंटरव्यू, 6 माध्यमिक और 2 टीचर परिषदीय स्कूलों से
KANPUR: नेशनल टीचर अवार्ड के लिए शहर से तीन नाम भेजे गए हैं। चुन्नीगंज स्थित डीआईओएस कार्यालय में वेडनेसडे को आठ टीचर्स के इंटरव्यू हुए थे। इनमें छह टीचर माध्यमिक और दो शिक्षक परिषदीय विद्यालयों से थे। डीआईओएस सतीश तिवारी ने बताया कि यूपी लेवल पर इंटरव्यू के लिए तीन टीचर्स के नाम जिले से भेजे गए। इन शिक्षकों में दो माध्यमिक व एक परिषदीय शिक्षक हैं। यूपी लेवल पर इंटरव्यू डीआईओएस ने बताया कि प्रक्रिया के तहत हर जिले से तीन शिक्षकों के नाम प्रदेश को भेजे जाते हैं। फिर प्रदेश स्तर से तीन नामों का चयन होता है और वह नाम केंद्र को बताए जाते हैं। इंटरव्यू के दौरान बीएसए डॉ.पवन तिवारी, जीजीआइसी चुन्नीगंज की प्रधानाचार्य शशिप्रभा दीक्षित, जीआईसी भौंती के प्रधानाचार्य रामकिशोर सिंह उपस्थित रहे।