गंगा बैराज पार कर कोहना नवाबगंज स्वरूप नगर एरिया से बाइक चोरी और स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दे कर वापस उन्नाव लौट जाने वाले गैंग को पुलिस ने दबोच लिया.


कानपुर(ब्यूरो)। गंगा बैराज पार कर कोहना, नवाबगंज, स्वरूप नगर एरिया से बाइक चोरी और स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दे कर वापस उन्नाव लौट जाने वाले गैंग को पुलिस ने दबोच लिया। कोहना पुलिस ने इस गैंग के चार शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है, उनके पास से 11 वाहन बरामद किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी इतने शातिर हैं कि इनको बाइक उड़ाने में पांच से सात मिनट का समय लगता था।

उन्न्नाव से आते थे रोज
पुलिस के मुताबिक आरोपियों में नारायन दास हाता थाना ग्वालटोली निवासी विकास अवस्थी, शिवनगर थाना दही जिला उन्नाव निवासी नागेन्द्र सिंह यादव, हिरन नगर जिला उन्नाव निवासी सौरभ श्रीवास्तव और उन्नाव के मोदी नगर निवासी रोहित यादव है। इनके कब्जे से 11 बाइक और एक मोबाइल बरामद हुआ है। पुलिस के मुताबिक आरोपी रोज सुबह ऑटो या टैम्पो से गंगा बैराज पार करके शहर आ जाते थे और बाइक चोरी करके गंगा बैराज के आस पास आ जाते थे। जब पुलिस का मूवमेंट हल्का हो जाता था तो ये शातिर बाइक लेकर उन्नाव चले जाते थे। जहां पांच से आठ हजार रुपये में बाइक बेच देते थे। कई सीसीटीवी में कैद


पुलिस के मुताबिक बीते दिनों में शहर में ताबड़तोड़ चेन स्नेचिंग और पर्स स्नेचिंग भी हुई हैं। जिसमे शातिरों के चेहरे सामने आए हैं। जांच की जा रही है कि कौन-कौन से आरोपी किस वारदात में शामिल हैं। उसके बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive