बंदी की कगार पर सेल्फ फाइनेंस कॉलेज
कानपुर (ब्यूरो) एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय त्रिवेदी ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को गंभीरता से लागू करते हुए बीए और बीएससी में स्टूडेंट्स को गुणवत्ता परक रोजगार परक कोर्स भी साथ में कराए जाएं। इसके लिए कालेजों को अपने परिसर में ही आईटीआई, पॉलीटेक्निक तथा उद्यमिता विकास जैसे कोर्स यूनिवर्सिटी और सरकार की सहायता से एमओयू करके बिना अतिरिक्त शुल्क या न्यूनतम शुल्क के साथ कराए जाएं। इससे संबंधित ट्रेनर सरकार द्वारा सीमित खर्चे में उपलब्ध कराए जाएं।
रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ाने की मांग
यूजी और पीजी कोर्सेज में यूनिवर्सिटी की ओर से होने वाले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की डेट 25 अगस्त है। इसमें 15 दिन बढ़ाने की मांग की। इसके साथ ही पदाधिकारियों ने सभी सेमेस्टर परीक्षाएं एक साथ निर्धारित समय में कराने, सभी परीक्षा परिणाम जल्द घोषित करने और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बारे में शिक्षकों के साथ छात्र- छात्राओं के प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जाने की मांग की। इस मौके पर कोषाध्यक्ष डॉ। बृजेश सिंह भदौरिया, सरल कटियार मौजूद रहे।