बर्रा के संजय नगर बस्ती में गांजा सप्लायर ने पुलिस को देख नहर में छलांग लगा दी. पुलिस ने बचने के लिए उसने गांजे का पैकेट भी पानी में फेंक दिया.

कानपुर(ब्यूरो)। बर्रा के संजय नगर बस्ती में गांजा सप्लायर ने पुलिस को देख नहर में छलांग लगा दी। पुलिस ने बचने के लिए उसने गांजे का पैकेट भी पानी में फेंक दिया। सिपाही ने भी बहादुरी दिखाई और नहर में छलांग लगा दी। गुत्थम-गुत्था के बाद सिपाही ने आरोपी को पकड़ लिया। इसके बाद, पुलिस ने नहर से 1.2 गांजे का पैकेट तलाश लिया।

सिपाही ने भी लगाई छलांग
संजय नगर बस्ती में देर रात बर्रा चौकी इंचार्ज शैलेंद्र कुमार ङ्क्षसह और सिपाही मुकेश कुमार ने गांजा सप्लायर राम शंकर सविता को दबोच लिया। इस बीच, तस्कर दोनों पुलिसकर्मियों से भिड़ गया और काफी देर तक धक्का-मुक्की होती रही। जैसे ही पुलिसकर्मियों की पकड़ ढीली हुई आरोपी राम शंकर गांजे का पैकेट लेकर नहर में कूद गया। उसे पकडऩे के लिए सिपाही मुकेश भी नहर में कूद गए। दोनों वहां भी गुत्थम-गुत्था हो गए। काफी मशक्कत के बाद वह पुलिस की गिरफ्त में आ सका। इस दौरान बस्ती के लोगों की भीड़ जुट गई। इधर, नहर से 1.2 किलो गांजा बरामद कर लिया।

चलती बुलेट से भी कूदने का प्रयास
पुलिसकर्मी आरोपी को बुलेट से लेकर थाने जाने लगे तो उसने फिर भागने की कोशिश की। बर्रा दो 80 फीट रोड पर चलती बुलेट से कूद गया लेकिन उसे दौड़ाकर दबोच लिया गया। चौकी इंचार्ज ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है।

Posted By: Inextlive