The Battle of Ayodhya: ‘द बैटल ऑफ अयोध्या’ में देखें रामलला का पूरा इतिहास
कानपुर (ब्यूरो)। अगर आप अयोध्या मेें रामलला की पूरी कहानी जानने चाहते हैैं तो आपको अब पांच एपिसोड की एक डाक्यूमेंट्री में सब कुछ देखने को मिल जाएगा। लखनऊ के रहने वाले कुणाल श्रीवास्तव बतौर डायरेक्टर द बैटल आफ अयोध्या (The Battle of Ayodhya) फिल्म को बनाया है। यह हास्य कलाकार स्व राजू श्रीवास्तव के भतीजे हैैं। कुणाल ने बताया कि फिल्म को आईआईटी बीएचयू के सरित अग्रवाल के वेदशाला के तहत बनाया गया है। फिल्म में सरित ने प्रोड्यूसर की भूमिका निभाई है। इस फिल्म को पांच एपिसोड में बांटा गया है। इसको दर्शकों के लिए यूट्यूब में रिलीज कर दिया गया है।
कुछ ऐसे बंटे हैैं एपिसोड
फिल्म को पांच एपिसोड में बांटा गया है। कुणाल ने बताया कि पहले एपिसोड में रामलला की मूर्ति प्रकट होने, दूसरे में ताला टूटने, तीसरे में बाबरी मस्जिद तोड़े जाने और चौथे पांचवें एपिसोड में लीगल बैटल और जीतने तक की कहानी को दिखाया गया है।
इस फिल्म में आपको कुछ रियल सीन देखने को मिलेंगे। बाबरी मस्जिद ढांचा गिरने, रामलला टेंट में, कारसेवकों पर गोली चलने और रथ यात्रा समेत कई मूमेंट्स के ओरिजनल सीन को यूज किया गया है। सीन को फोटो और वीडियो से लिया गया है।
रियल स्पीकर्स बता रहे एक्सपीरियंस
इस फिल्म की खासियत यह है कि इसमें पूरी दास्तान के रियल स्पीकर्स उस समय के सीन और अपने एक्सपीरियंस को शेयर करेंगे। इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद, विनय कटियार (फाउंडर बजरंग दल), राहुल श्रीवास्तव (जर्नलिस्ट), रंजना अग्निहोत्री (वकील), केके मुहम्मद (आर्कियोलाजिस्ट), बीआर मनी (पूर्व एडीजी, एएसआई), इकबाल अंसारी, आचार्य सत्येंद्र दास, महंत धीतेंद्र दास और आईबी सिंह हैैं।
डायरेक्टर कुणाल श्रीवास्तव, प्रोड्यूसर सरित अग्रवाल, को प्रोड्यूसर शिखा राजू श्रीवास्तव, क्रिएटिव डायरेक्टर अंतरा श्रीवास्तव और एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर राहुल कपूर।