क्राउड कंट्रोल स्कीम से मंदिरों की सिक्योरिटी
कानपुर (ब्यूरो) 2022 के पहले दिन गंगा के घाटों पर भी विशेष निगरानी रही। जल पुलिस को जहां स्टीमर के साथ घाटों पर एक्टिव रहने के लिए कहा गया था वहीं अटल घाट और गंगा बैराज पर भी पुलिस को अलर्ट रहने के आदेश दिए गए थे। देर शाम तक पुलिस की टीमें गंगा के घाटों और किनारों पर मौजूद रही। होटल और रेस्टोरेंट में भी थाना पुलिस ने चेकिंग कर शांति बनाए रखने की अपील की।
भंडारों में संभाली व्यवस्था
साल पहला दिन होने के कार प्रमुख मंदिरों के बाहर भंडारे का भी आयोजन किया गया था। यहां खासी भीड़ होने के कारण पुलिस तैनात रही। पुलिसकर्मियों ने भंडारे में मिल रही पूड़ी सब्जी बंटवाई। पुलिस ने फूलबाग, बड़ा चौराहा, काकादेव, नवाबगंज, वीआईपी रोड, रावतपुर, नौबस्ता और साउथ के तमाम चौराहों पर लाउड हेलर से लोगों को अपना काम निपटा कर घर जाने की अपील की। पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने बताया कि शहर के भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर क्राउड कंट्रोल स्कीम लागू की गई थी, जिसके पॉजिटिव रिजल्ट सामने आए हैैं।