आम तोड़ रहे सुरक्षा कर्मी की पेड़ से गिरने पर मौत
कानपुर (ब्यूरो)। हैलट अस्पताल की सुरक्षा में तैनात रिटायर्ड आर्मी मैन की पेड़ से गिरने पर मौत हो गई। वह नाइट ड्यूटी पर तैनात थे और सुबह ड्यूटी खत्म होने से पहले आम तोडऩे के लिए पेड़ पर चढ़े थे। इसी दौरान जिस डाल पर वह खड़े थे वह टूट गई और सीधे नीचे आ गिरे, जिससे उनके सिर पर गंभीर चोट आ गई। वहां मौजूद अन्य सुरक्षा कर्मियों ने गार्ड को पड़ा देखा तो दौड़े कर पहुंचे और उठाकर अस्पताल की इमरजेंसी में ले गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
3 साल से थे अस्पताल में तैनात
कर्रही निवासी 63 साल के दिनेश प्रसाद शर्मा 3 साल पहले आर्मी से रिटायर हुए थे। इसके बाद से वह हैलट की सुरक्षा में लगे थे। वर्तमान में वह नाइट ड्यूटी करते थे। परिवार में पत्नी शोभा शर्मा, बेटा शुभम, अतुल, मृदुल और एक बेटी जया है। बेटे शुभम के मुताबिक पिता रात में 7 से सुबह 5 बजे तक की ड्यूटी करते थे।
साथियों से पता चला कि सुबह वह करीब 4 बजे आम के पेड़ पर चढ़े थे। इसी दौरान डाल टूटने से हादसा हो गया। सूचना पर जब तक हम लोग अस्पताल पहुंचे उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।