ईद-उल-अजहा को लेकर कमिश्नरेट पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं. घनी आबादी वाले इलाकों में पुलिस की गश्त और पिकेट तैनात कर दी गई है. सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से निगरानी के आदेश दिए गए हैं.

कानपुर(ब्यूरो)। ईद-उल-अजहा को लेकर कमिश्नरेट पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं। घनी आबादी वाले इलाकों में पुलिस की गश्त और पिकेट तैनात कर दी गई है। सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से निगरानी के आदेश दिए गए हैं। बेनाझाबर स्थित मरकजी ईदगाह में नमाज की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यहां सुबह 7:30 बजे नमाज अदा की जाएगी। नमाजियों से नमाज ईदगाह परिसर के अंदर ही पढऩे और समय पर पहुंचने की अपील की गई है। लाउडस्पीकर भी ईदगाह परिसर के अंदर ही लगेंगे।

सडक़ पर नमाज की परमिशन नहीं
ईदगाह कमेटी के मुतवल्ली अयाज आलम ने कहा कि प्रशासन ने ईदगाह से बाहर सडक़ पर नमाज पढऩे की अनुमति नहीं दी है। उन्होंने बताया कि ईद-उल-अजहा की नमाज की इमामत हाफिज मोहम्मद शकील करेंगे। वहीं दूसरी तरफ ईद-उल-अजहा को लेकर शहरकाजी हाफिज मामूर अहमद की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर गाइडलाइन जारी की गई। बैठक में जमीयत उलमा नगर अध्यक्ष डा। हलीमुल्लाह खान, ईदगाह कमेटी के मुतवल्ली अयाज आलम, मोहम्मद साद हातिम, मौलाना मंजूर अहमद कामसी, कारी गजाली खान, मुआविया उसमान आदि उपस्थित रहे।

ईद-उल-अजहा के लिए जारी गाइडलाइन
-समय से पहले ईदगाह पहुंचें, प्रेम व सौहार्द के साथ त्योहार मनाएं
-ईद-उल-अजहा की खुशियों में जरूरतमंदों को भी शामिल करें
-कुर्बानी के दौरान स्वच्छता का ध्यान रखें, कुर्बानी के वीडियो शेयर न करें
-बकरीद पर ऐसा कोई काम न करें जिससे दूसरों को कष्ट हो

Posted By: Inextlive