जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में यूजी की सीटें बढ़ाने के बाद स्टूडेंट्स के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर भी तैयार करना बड़ी चुनौती है. लाइब्रेरी सेन्ट्रल हॉल लेक्चर थिएटर के लिए मेडिकल कॉलेज को शासन से परमिशन मिल चुकी है. डेवलपमेंट के लिए 60 करोड़ का एस्टीमेट तैयार किया गया है. फंड में स्टेट और सेन्ट्रल दोनों का शेयर शामिल होगा. फंड अलॉटमेंट के बाद काम शुरू हो जायेगा.
By: Inextlive
Updated Date: Wed, 21 Dec 2022 11:06 PM (IST)
कानपुर (ब्यूरो) मेडिकल कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेड करने के साथ ही न्यू बिल्डिंग एरिया में मेडिकल रिकार्ड कीपिंग रूम भी तैयार किया जायेगा। नये मेडिकल रिकॉर्ड रूम में रिकार्ड कीपिंग भी नये तरीके से किया जायेगा। निर्माण का काम यूपीपीसीएल और यूपीआरएनएसएस को दिया गया है।
Posted By: Inextlive