फ्री एंड फेयर इलेक्शन के लिए टॉप 10 माफियाओं पर शिकंजा
कानपुर (ब्यूरो) पिंटू सेंगर हत्याकांड में शामिल दो सगे भाई महफूज अख्तर और सऊद अख्तर से भी टॉप टेन क्रिमिनल्स में शामिल हैैं। बताते चलें कि महफूज अख्तर की तस्वीरें विधान सभा में सपा विधायकों के साथ वायरल हुई थी। इन्हीं में से एक विधायक इन दिनों महाराजगंज जेल में बंद हैैं। जबकि दूसरे सपा विधायक ने अपनी सफाई दे दी है। शातिर महफूज केस के दौरान कोई उपद्रव न करे इसके लिए उसे जिलाबदर भी कर दिया गया है। वहीं सऊद अख्तर कुछ दिन पहले ही जेल से रिहा हुआ है। इन सभी की सर्विलांस से निगरानी की जा रही है। वहीं इसराइल आटावाला और कुछ टॉप -10 माफिया जेल से ही अपना साम्राज्य चला रहे हैैं। जिसकी वजह से पुलिस की नींद उड़ी हुई है। पुलिस आयुक्त बीपी जोगदण्ड ने बताया कि प्रदेश स्तर पर 66 माफिया चिह्नित हुए हैं। इस लिस्ट में कानपुर से सऊद अख्तर का नाम शामिल है।
1: नाम : सईद अहमद उर्फ छोटे भइया टोरा
पिता का नाम : अब्दुल अजीज
निवासी : 90/132 इफ्तिखाराबाद
थाना : अनवरगंज
केस :-21 मुकदमे
गैैंगस्टर, गुंडा एक्ट, हत्या का प्रयास, एनडीपीएस
स्थित : जमानत पर जेल से बाहर है
2 : नाम : विष्णु पाल उर्फ जिलेदार
पिता का नाम : देवी प्रसाद
निवासी : सुज्जा निवादी
थाना : चौबेपुर
केस : 11
गैैंगस्टर, हत्या, आम्र्स एक्ट, 7 सीएलए
स्थित : जेल में है
3 : नाम : गोविंद सैनी
पिता का नाम : स्व। रामाधार सैनी
निवासी : बिकरू गांव
थाना : चौबेपुर
केस : 2020 से 5
गैैंगस्टर, गुंडा एक्ट, आम्र्स एक्ट, सेवन सीएलए
स्थित : जेल में है.(अंदर से माहौल बिगाड़ सकता है)
4 : नाम : राजाबाबू सोनकर
पिता का नाम : दीप कुमार सोनकर
निवासी : 185 सी कालीबाड़ी लाल बंगला
थाना : चकेरी
केस : 19
गैैंगस्टर, हत्या, लूट, हत्या का प्रयास, सेवन सीएलए, आम्र्स एक्ट, गुंडा एक्ट
स्थित : जेल में 5 : नाम : इसरायल आटे वाला
पिता का नाम : मो। इस्माइल
निवासी : 99/345 कंघी मोहाल
थाना : बजरिया
केस : 17
गैैंगस्टर, गुंडा, आम्र्स एक्ट, सेवन सीएलए, हत्या, हत्या का प्रयास
स्थित : जेल में है
6 : नाम : सऊद अख्तर
पिता का नाम : मुख्तार अहमद
निवासी : दरगाह शरीफ
थाना : जाजमऊ
केस : 1990 से 2023 तक 33 केस
गैैंगस्टर, सेवन सीएलए, हत्या, हत्या का प्रयास, गुंडा एक्ट
स्थित : जेल से जमानत पर बाहर है।
पिता का नाम : स्व। मुख्तार अहमद
निवासी : 245/236 दरगाह शरीफ
थाना : जाजमऊ
केस : 2006 से 2021 तक 17 केस
गैैंगस्टर, हत्या, गुंडा एक्ट, हत्या का प्रयास, सेवन सीएलए
स्थित : जमानत पर जेल से रिहा, जिलाबदर 8 : नाम : शौकत अली
पिता का नाम : स्व। हमीत
निवासी : 11/26 शूटरगंज
थाना : ग्वालटोली
केस : 2022 से 2023 तक 5 केस
हत्या का प्रयास, गैैंगस्टर एक्ट
स्थित : जेल में है(जेल से चुनाव कर सकता है प्रभावित )
9 : नाम : शफीक उर्फ बोल्टू
पिता का नाम : मो। हनीफ
निवासी : 131/74 आई कॉलोनी
थाना : बाबू पुरवा
केस : 1993 से 2023 तक 30 मुकदमे
एनएसए, गैैंगस्टर, गुंडाएक्ट, हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, चेन स्नेचिंग वाहन चोरी।
स्थित : वर्तमान में घर पर रह रहा है
10 : नाम : गोल्डन वर्मा
पिता का नाम : शिवलाल
निवासी : रेलवे स्टेशन सरसौैल
थाना : महाराजपुर
केस : 2015 से 2023 तक 18 केस
गैैंगस्टर, पॉक्सो, एनडीपीएस, गुंडा एक्ट
स्थित : जमानत पर जेल से बाहर है
आनंद प्रकाश तिवारी, ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस कानपुर कमिश्नरेट