कर्नाटक में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की दस्तक के बाद से अब कानपुर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है. खासकर चकेरी एयरपोर्ट पर खास सतर्कता बरती जा रही है. यहां हेल्थ टीम तैनात कर दी गई है जो बंगलुरू और महाराष्ट्र से आने वाले हर पैसेंजर की स्क्रीङ्क्षनग करेगी. बंगलुरू की फ्लाइट से हर दिन औसतन 160 यात्री शहर आते हैं और लगभग इतने जाते हैं. ऐसे में एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग और टेस्टिंग के लिए बकायदा दो टीमें भी लगा दी है.


कानपुर (ब्यूरो) भीड़ अधिक होने के चलते सोशल डिस्टेंसिंग मेनटेन नहीं हो पा रही है। जिससे एयरपोर्ट और विमानन कंपनी के अधिकारियों का सिरदर्द बढ़ गया है। स्वास्थ्य विभाग ऐसे लोगों पर भी नजर रख रहा है, जिन्हेें बुखार, खांसी समेत अन्य लक्षण हैं। इसके लिए आरटीपीसीआर सैंपङ्क्षलग कर उसे जांच के लिए भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट आने तक पैसेंजर की निगरानी स्वास्थ्य विभाग की टीम करेगी। बंगलुरू और महाराष्ट्र से आने वाली फ्लाइट के यात्रियों की स्क्रीङ्क्षनग के निर्देश दिए गए हैं। बुखार, खांसी, जुकाम व अन्य लक्षण मिलने पर पैसेंजर की आरटीपीसीआर जांच होगी। रिपोर्ट आने तक पैसेंजर निगरानी में रहेंगे। डा। वीके मिश्रा, एडी हेल्थ, कानपुर मंडल

Posted By: Inextlive