क्राइम ब्रांच और हरबंश मोहाल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. टीम ने चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार को रोक कर पूछताछ की तो कागज न दिखा पाने की वजह से उसे थाने लाया गया. कड़ाई से पूछताछ में पकड़े गए स्कूटी चोर ने तीन और स्कूटी बरामद कराई. साथ ही अपने दो ऑटो लिफ्टर साथियों को भी गिरफ्तार कराया. पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया.


कानपुर (ब्यूरो) अधिकारियों के आदेश से 8 जनवरी को हरबंशमोहाल थाने की पुलिस, स्वॉट टीम और सर्विलांस टीम संयुक्त रूप से चेकिंग कर रही थी। रेलवे स्टेशन गेट नंबर दो के पास संदिग्ध हालत में मिले जाजमऊ के मैकपुरवा निवासी फैज खान से पूछताछ की और पास खड़ी स्कूटी के संबंध में जानकारी की। थाने में पूछताछ में उसने बताया कि उसका स्कूटी चोरी का गैैंग है। फैजी की निशानदेही पर पुलिस ने जाजमऊ के रामसराय निवासी साकिब और जाजमऊ नई चुंगी निवासी अर्सलान को गिरफ्तार कर लिया। तीनों के पास से चार स्कूटी बरामद हुईं। पुलिस पूछताछ में तीनों ने बताया कि जो स्कूटी बरामद हुई हैैं वे 2-3 महीने पहले गुमटी और स्वरूप नगर से चोरी की गई थीं। शातिरों ने बताया कि वे स्कूटी बेचने की कोशिश करते थे। न बिकने पर उसे सुनसान जगह खड़ी करके भाग जाते थे।

Posted By: Inextlive