गंगा बैराज पर स्कूटी सवार युवती को ट्रक ने रौंदा, मौत
कानपुर (ब्यूरो) कल्याणपुर थाना क्षेत्र के विनायकपुर निवासी रामदेवी शर्मा की तीन बेटियां हैैं। सबसे बड़ी बेटी ममता की शादी दिल्ली में हुई है। दूसरी बेटी शिखा विनायकपुर में ब्यूटी पॉर्लर चलाती है। जबकि तीसरी बेटी 24 साल की प्रिया उर्फ रिंकी पढ़ाई कर रही थी। प्रिया शनिवार सुबह घर से शास्त्री नगर निवासी सहेली कोमल के घर जाने की बात कहकर निकली थी। वहां से दोनों सहेलियां स्कूटी से गंगा में फूल प्रवाहित करने निकली थीं। फूल प्रवाहित करने के बाद दोनों गंगा बैराज घूमने गई थीं।
बालू लदे ट्रक से टक्कर
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवतियां स्कूटी से उन्नाव की ओर से आ रही थीं। इस दौरान उनकी स्कूटी अनियंत्रित होकर गिर पड़ी। तभी पीछे से बालू लादकर आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने प्रिया को कुचल दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद भाग रहे चालक को चौकी के सिपाहियों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और घायल कोमल को हैलट में भर्ती कराकर परिजनों को हादसे की जानकारी दी.एसीपी त्रिपुरारी पांडेय ने बताया कि हादसे के आरोपी ड्राइवर को ट्रक समेत पकड़ लिया गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
अक्सर होते हैं हादसे
बता दें कि गंगा बैराज के आसपास अक्सर इस तरह के हादसे होते रहते हैं। युवा तेज स्पीड में बाइक व स्कूटी चलाकर निकलते हैं और कभी-कभी अनियंत्रित होकर वाहन स्लिप हो जाते हैं। कुछ युवा यहां स्टंट भी करते हैं। इन पर लगाम लगाने के प्रयास नहीं किए जाने से ऐसे हादसे हो जाते हैं। सात साल के एक बच्चे की कुछ दिन पहले यहां हादसे में मौैत हुई थी। एक बुजुर्ग की भी हादसे में मौत हो चुकी है।