- सीएसजेएम यूनिवर्सिटी को सता रहा है सेशन लेट होने का डर

- टीचर्स से मांगा जा रहा स्टडी का ब्योरा, बताएं कितना कोर्स हुआ खत्म

नंबर गेम

- 02 महीने की छुट्टियां सिर्फ 10 से 15 दिन की मिलेंगी

- 01 हजार डिग्री कॉलेज है सीएसजेएम यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड

KANPUR: नए सेशन 2021-22 से टीचर्स और स्टूडेंट्स की छुट्टियों पर कैंची चलने जा रही है। दरअसल, सीएसजेएम यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट को सेशन लेट होने की चिंता सताने लगी है। यूनिवर्सिटी प्रशासन का मानना है कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो सेशन लेट हो सकता है। नए सेशन में गर्मी की छुट्टियां नहीं मिलेंगी। दो महीने की छुट्टियां महज दस से 15 दिन की मिलेंगी। ग्रेजुएशन, पीजी के एग्जाम मई में

रेग्युलर सेशन के लिए यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट अधिक से अधिक क्लासेस लगाना चाहता है। जिससे सेशन समय से हो सके। एडमिशन प्रासेस भी जल्द शुरू हो सके।

छुट्टियों में कटौती के और भी कारण

- पिछले साल तक ग्रेजुएशन व पीजी के ईयरली एग्जाम मार्च और अप्रैल माह में हुआ करते थें।

- वह इस साल मई और जून में होंगे। इसके कारण भी टीचर छुट्टी नहीं ले सकेंगे। - दो महीने एग्जाम के साथ कॉपियों का मूल्यांकन भी शुरू हो जाएगा। उनमें भी टीचर्स की जरूरत होगी।

- यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड करीब एक हजार डिग्री कॉलेज हैं

- 8 लाख से अधिक स्टूडेंट्स की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन एक से डेढ़ माह तक चलेगी।

- इसके लिए सब्जेक्ट एक्सप‌र्ट्स की भी जरूरत होगी जिसके चलते टीचर की छुट्टियां रद्द होना स्वाभाविक है।

- इसके तुरंत बाद जुलाई से नया सेशन की शुरुआत हो जाएगी। इसकी प्रवेश प्रक्रिया डेढ़ से दो माह तक चलेगी। ऐसे में छुट्टी की गुंजाइश नहीं होगी।

संडे और त्यौहारों की छुट्टी जस की तस रहेंगी। इसके अलावा अतिरिक्त मिलने वाली छुट्टियों पर रोक लगाई जा रही है। यूनिवर्सिटी कैंपस के अलावा डिग्री कॉलेज के टीचर्स दोनों पर यह नियम लागू होगा।

डॉ। अनिल कुमार यादव, रजिस्ट्रार

Posted By: Inextlive