परिषदीय स्कूलों को कायाकल्प योजना के तहत चमकाया जाएगा. साल 2023 तक कानपुर मंडल को नंबर वन बनाया जाएगा. वहीं सीएसआर फंड से 20 परसेंट स्कूलों को स्मार्ट बनाया जाएगा. जहां स्टूडेंट्स प्रोजेक्टर और कंप्यूटर से पढ़ाई करेंगे. उन्हें हाईटेक शिक्षा दी जाएगी. गुरुवार को बेसिक शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद ने निर्देश दिए. वे सीएसए के कैलाश भवन में आयोजित मीटिंग में बोल रहे थे.


कानपुर (ब्यूरो) कमिश्नर डॉ। राजशेखर ने मीटिंग में मौजूद लोगों से पूछा कि कितने लोग सरकारी स्कूलों में पढ़े हैं, काफी लोगों ने हाथ खड़े किए। कहा कि ये सरकारी स्कूलों की सफलता की कहानी बयां करती है। अगर इच्छा शक्ति हो तो हर काम पूरा हो सकता है।

मीटिंग में ये लोग रहे मौजूद सीडीओ कानपुर सुधीर कुमार, बीएसए सुरजीत कुमार सिंह (कानपुर), रिद्धि पांडे (बीएसए कानपुर देहात), कौस्तुभ कुमार सिंह (बीएसए कन्नौज), लाला जी यादव (बीएसए फर्रुखाबाद), शैलेश कुमार । कानपुर नगर के सभी खंड शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive