शहर में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी इस कदर बढ़ी है कि धन उगाही के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं. एक स्कूल में कोचिंग पढऩे का विरोध करने पर छात्रा के पिता से न सिर्फ अभद्रता की गई बल्कि स्कूल में बंद कर उनके साथ मारपीट की गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अभिभावक को बाहर निकाला. अभिभावक और छात्रा ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ लिखित शिकायत पुलिस कमिश्नर को दी है.

कानपुर (ब्यूरो) गुमटी नंबर 5 के रहने वाले कैलाश गुप्ता की बेटी त्रिशा स्प्रिंगडेल्स स्कूल में पढ़ती है। त्रिशा ने बताया, पिछले कई दिनों से स्कूल प्रशासन कोचिंग पढऩे के दबाव बनाने को सबके सामने मुझे भला बुरा सुना रहा था। जल्द से जल्द कोचिंग ज्वाइन करने को कहा जा रहा था। स्कूल मैनेजमेंट स्कूल में ही शाम को लगने वाली कोचिंग में शामिल होने का दबाव बना रहा था। माली हालत ठीक न होने के कारण उसके पिता कोचिंग पढ़वाने में असमर्थ है।

पापा बात करने आए थे
त्रिशा ने बताया कि शुक्रवार को पापा स्कूल मैनेजमेंट से बात करने गए थे, लेकिन वे लोग पापा के साथ बदतमीजी करने लगे। किसी तरह मैं वहां से बाहर आ गई लेकिन पापा को स्कूल वालों ने पकड़ लिया और उनके बाद मारपीट करने लगे। वहां से गुजरने वाले लोगों ने इस दौरान वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसी बीच मैंने पुलिस को फोन कर पूरी घटना की सूचना दी तब जाकर पुलिस ने पापा को बचाया।

पुलिस लेगी स्कूल पर एक्शन
पुलिस कमिश्नर ने संज्ञान लेते हुए ज्वाइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी को मामले की जांच करने के लिए कहा है। ज्वाइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा कि लिखित में इस मामले की सूचना आई है और इसकीजांच शुरू कर दी गई है। दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।

Posted By: Inextlive