स्काडा सिस्टम से 14 सबस्टेशनों में बिजली सप्लाई शुरू
कानपुर (ब्यूरो) स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने केस्को के सहयोग से प्रदेश का पहला स्काडा एडवांस डिस्ट्रीब्यूशन मैनेजमेंट सिस्टम का प्रोजेक्ट शुरू किया। इस प्रोजेक्ट के तहत केस्को प्रदेश का पहला डिस्काम हो गया है। जहां उच्चीकृत ऑटोमैटिक टेक्निक से बिजली सप्लाई शुरू की गई है। सिस्टम के क्रियान्वयन के लिए आईआईटी कानपुर मुख्य सलाहकार है। कंट्रोल रूम के साथ डाटा बैकअप भी आईआईटी में सुरक्षित रहेगा।
फाल्ट ढूढऩे में नहीं लगेगा टाइम
कंट्रोल रूम के साथ ही संबंधित सबस्टेशन के इंजीनियर्स को फाल्ट को लेकर सभी जानकारी मिलेगी। वोल्टेज में उतार-चढ़ाव व करंट की वापसी नहीं होगी। सिर्फ उसी क्षेत्र की सप्लाई प्रभावित होगी जहां फाल्ट हुआ है। किस स्थान पर कितना बड़ा फाल्ट हुआ है। फाल्ट बनाने में कितना समय लगेगा, फाल्ट से कितने उपभोक्ता प्रभावित होंगे, किस फीडर पर कितना लोड है, इससे फाल्ट ढूंढने व बनाने में अधिक समय नहीं लगेगा। स्काडा सिस्टम के तहत सबस्टेशनों से भविष्य में मानवरहित इलेक्ट्रिक सप्लाई की जाएगी।
कंपनीबाग, आरपीएच ओल्ड, आरपीएच न्यू, बीएस पार्क, जीआईसी, खासबाजार,फूलबाग, झाड़ीबाबा, मालरोड, सीएसए, सरसैयाघाट, भैरवघाट, आरबीआई, म्योर मिल सबस्टेशन
&& स्मार्ट सिटी योजना के तहत कंपनी बाग से फूलबाग तक 14 सबस्टेशनों को स्काडा सिस्टम से जोडा गया है। इन सबस्टेशनों से अत्याधुनिक प्रणाली से बिजली आपूर्ति शुरू हो गई है.&य&य
मनीष गुप्ता, अधिशासी अभियंता केस्को निर्माण खंड