ट्विटर को मिला 'राजकुमार' का सहारा
कंपनी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि ट्विटर में 30 करोड़ डॉलर का निवेश किया जा रहा है। सऊदी स्टॉक एक्सेंज को भेजे अपने बयान में कंपनी ने कहा है, "कई महीनों की बातचीत के बाद कंपनी ने ट्विटर में निवेश करने का फ़ैसला किया है." प्रिंस अलवलीद बिन तलाल दुनिया के सबसे धनी व्यक्तियों में से एक हैं।
शेयरदुनिया की कई जानीं-मानीं कंपनियों में उनके शेयर हैं। इनमें न्यूज़ कॉरपोरेशन भी शामिल है।ट्विटर में निवेश के बारे में प्रिंस अलवलीद ने कहा, "ट्विटर में हमारा निवेश हमारी उस योग्यता को दर्शाता है, जिसके तहत हम उन मौक़ों की तलाश करते हैं, जिसमें हम तेज़ गति से बढ़ने वाले व्यवसाय में हाथ लगाते हैं, जिनका अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रभाव भी होता है." अरब जगत के कई मीडिया ग्रुपों में भी उन्होंने निवेश किया है।