kanpur : आइपीएल मैचों पर सट्टेबाजी कराने वाले जयपुर निवासी सट्टा ¨कग सोनू सरदार व उसके साथी गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज होने के बाद से पुलिस के हाथ नहीं आ रहे. लिहाजा आरोपितों के खिलाफ नान बेलेबिल वारंट लेकर कु

- गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज होने के बाद से फरार चल रहे आरोपी, पुलिस घोषित करेगी इनाम

>

KANPUR : आइपीएल मैचों पर सट्टेबाजी कराने वाले जयपुर निवासी सट्टा ¨कग सोनू सरदार व उसके साथी गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज होने के बाद से पुलिस के हाथ नहीं आ रहे। लिहाजा आरोपितों के खिलाफ नान बेलेबिल वारंट लेकर कुर्की की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। साथ ही अधिकारियों ने इनाम घोषित कराने की तैयारी है।

94 लाख का सट्टा पकड़ा था

डेढ़ महीने पहले नजीराबाद, फजलगंज व काकादेव में पुलिस ने करीब 94 लाख रुपये का सट्टा पकड़ा था। साथ ही सोनू सरदार के छह साथियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा था। 13 अक्टूबर को पुलिस ने सोनू सरदार को जयपुर से और फरार चल रहे उसके साथी रंजीत सिंह उर्फ ¨रकू को नौबस्ता क्षेत्र से गिरफ्तार किया था। दोनों ने ही कोर्ट से जमानत ले ली। इसके बाद फजलगंज पुलिस ने सोनू व गिरोह के सभी छह सट्टेबाजों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया था। इस मुकदमे की जानकारी मिलते ही सोनू व उसके साथी फरार हो गए। उधर जयपुर में पुलिस ने सोनू सरदार के एक साथी के घर से भी साढ़े चार करोड़ रुपये का सट्टा पकड़ा था।

मुंबई दिल्ली तक नेटवर्क

एसपी साउथ दीपक भूकर ने बताया कि सोनू सरदार व उसके साथियों का अहमदाबाद, मुंबई, राजस्थान और दिल्ली में भी नेटवर्क है। वह दुबई भी आता जाता है। सोनू व उसके साथियों के करीब 10 बैंक खाते फ्रीज कराए जा चुके हैं। जल्द ही उन सभी के खिलाफ इनाम घोषित कराया जाएगा। इसके बाद कुर्की की प्रक्रिया शुरू होगी।

Posted By: Inextlive