सारकोज़ी ने ओबामा से कहा, 'नेतन्याहू झूठे हैं'
पिछले हफ़्ते कान में हो रहे जी 20 सम्मेलन के दौरान सारकोज़ी ने ये बात ओबामा से कहीं, जिसे कुछ पत्रकारों से सुन लिया था लेकिन इसकी ख़बर नहीं दी थी। ये आपसी बातचीत थी लेकिन अब ये आपसी नहीं रहीं क्योंकि पत्रकारों ने इसे प्रकाशित कर दिया है।
कई दिनों तक मीडिया ने चुप्पी साधे रखी, शायद इसलिए कि वे इसे प्रकाशित करके राष्ट्रपति सारकोज़ी को शर्मिंदा नहीं करना चाहते थे लेकिन आख़िरकार ओबामा से हुई उनकी बातचीत को पूरा प्रकाशित कर दिया गया है। दरअसल फ़्रांस और अमरीका के राष्ट्रपति एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस करने जा रहे थे।इसके लिए पत्रकारों को अनुवाद सुनने के लिए एक उपकरण दिया गया था और साथ में हिदायत दी गई थी कि जब तक दोनों नेताओं के बीच आपसी बातचीत ख़त्म न हो जाए वे हेडफ़ोन न लगाएँ। लेकिन कुछ पत्रकारों ने फिर भी हेडफ़ोन लगा लिए और उन्होंने ये बातें सुनीं।
इसराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू के बारे में फ़्रांस के राष्ट्रपति सारकोज़ी ने कहा, "मैं उन्हें और बर्दाश्त नहीं कर सकता, वे झूठे हैं." इस पर अमरीकी राष्ट्रपति ओबामा ने कहा, "आप उनसे परेशान हो गए हैं लेकिन मुझे हर दिन उनसे जूझना होता है."फ़्रांसीसी अख़बार 'ले मॉन्ड' ने इस बातचीत को बिना कोट्स के साथ प्रकाशित किया है लेकिन इसराइली अख़बारों ने इसे पूरा प्रकाशित किया है। कहा गया है कि ओबामा फ़्रांसिसी राष्ट्रपति से यूनेस्को में राष्ट्र का दर्जा दिए जाने के फ़लस्तीनी प्रस्ताव पर हुए मतदान के बारे में बात कर रहे थे। अमरीकी विरोध के बावजूद ये प्रस्ताव पारित हो गया था।