पेलिन नहीं बनेंगी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार
पेलिन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस बारे में काफ़ी सोच-विचार के बाद फ़ैसला किया गया है और पति टॉड के साथ वह ख़ुद को 'ईश्वर, परिवार और देश के प्रति समर्पित' करती हैं। पेलिन की इस घोषणा से उनकी योजनाओं को लेकर महीनों से जारी अनिश्चितता समाप्त हो गई है।
मैसाचुसेट्स के पूर्व गवर्नर मिट रॉमनी और टेक्सस के गवर्नर रिक पेरी अब रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार बनने की होड़ में हैं जो बराक ओबामा को चुनौती देंगे।पेलिन ने अपने समर्थकों को लिखा, "काफ़ी प्रार्थनाओं और विचार के बाद मैंने फ़ैसला किया है कि मैं अगले साल के अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवार बनने की कोशिश नहीं करूँगी."पेलिन के अनुसार, "मेरा परिवार पहले आता है और इस निर्णय पर पहुँचने से पहले मैंने और मेरे पति टॉड ने पारिवारिक जीवन को लेकर काफ़ी सोच-विचार किया है."
ओबामा के विरुद्धपेलिन ने राष्ट्रपति पद की होड़ में शामिल किसी भी उम्मीदवार का समर्थन नहीं किया और तीसरी पार्टी की उम्मीदवार के तौर पर चुनाव में उतरने से भी मना किया।रेडियो कार्यक्रम करने वाले मार्क लेविन से बात करते हुए पेलिन ने कहा, "मुझे लगता है कि तीसरी पार्टी तो ओबामा का फिर से चुना जाना सुनिश्चित कर देगी और हमारा देश ये झेल नहीं सकता। इसलिए किसी तीसरी पार्टी का तो सवाल ही पैदा नहीं होता."
पेलिन की इस घोषणा से एक ही दिन पहले न्यूजर्सी के गवर्नर क्रिस क्रिस्टी ने भी रिपब्लिकन पार्टी की होड़ से ख़ुद को अलग कर लिया था। पेलिन को अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने तब जाना था जब पिछले अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार एरिज़ोना के सीनेटर जॉन मैकेन ने पेलिन को उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया था।वह 2008 में चुनाव हारने के बाद अलास्का वापस लौटीं और उन्होंने अपने कार्यकाल के बीच में ही अलास्का के गवर्नर का पद छोड़ दिया। उनकी उम्मीदवारी की अटकलों को तब बल मिला था जब उन्होंने कुछ अमरीकी राज्यों का बस से दौरा करने की घोषणा की थी।