सानिया-हिंगिस की जोड़ी ने लगातार दर्ज की 25वीं जीत
अब फाइनल पर नजर
भारत और स्विटजरलैंड की इस शीर्ष वरीयता जोड़ी ने स्लोवाकिया की आंद्रिया क्लेपाक और रूस की एला कुद्रयावतसेवा को 6-3, 7-5 के अंतर से हराकर खिताबी मुकाबले के फाइनल में प्रवेश किया। इस जीत के बाद सानिया-हिंगिस का मुकाबला अनाबेला मेडिना गारिगेज और अरांत्सा पैरा सेंटोजा की स्पेनिश जोड़ी और एंजेलिक और पेटकोविच की जर्मन जोड़ी के गीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।
मैच रहा चुनौती भरा
सानिया और हिंगिस अभी दुनिया की नंबर एक जोड़ी है। उन्हें पहले सेट में जीत दर्ज करने में कुछ भी परेशानी नहीं हुई लेकिन दूसरे सेट में उन्हें थोड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा। जीत मिलते ही सानिया ने कहा कि, लंबे समय से हमें हार नहीं मिली लेकिन नए सत्र की शुरुआत करना आसान नहीं होता है। खासतौर पर जब आपका पिछला सेशन शानदार रहा हो। इस समय हर कोई हमें हराने की कोशिश में लगा है।
रिकॉर्ड से 3 जीत पीछे
सानिया और हिंगिस की लगातार जीत से पहले 2012 में सारा एरानी और राबर्टा विन्सी की जोड़ी ने लगातार 25 जीत हासिल की थी। इस मामले में रिकॉर्ड गिगी फर्नाडिस और नताशा ज्वेरेवा की जोड़ी के नाम है जिन्होंने 1994 के सत्र में लगातार 28 जीतें हासिल की थीं। सानिया और हिंगिस ने बीते साल नौ खिताब जीते थे। इनमें अमेरिकी ओपेन और विंबल्डन का खिताब भी शामिल है।