सानिया मिर्जामहेश भूपति की टीम फर्स्ट टाइम फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के मिक्स डबल्स के फाइनल में पहुंच गयी है.


सेवेंथ रैंकिंग पर मौजूद इस इंडियन टीम ने एक घंटे दस मिनट तक चले सेमीफाइनल में गालिना वोस्कोवोएवा और डेनेली ब्रासेली को 6-3, 6-2 से हराकर फाइनल में एंटर किया। वैसे यह र्थड टाइम है जबकि सानिया और भूपति की टीम किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंची है। उन्होंने 2009 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन का टाइटिल जीता था जबकि इसी टूर्नामेंट में 2008 में वह फर्स्ट रनर अप रहे थे। सानिया 2009 में ग्रैंडस्लैम जीतने वाली फर्स्ट इंडियन प्लेयर बनी थी। भूपति ने अब तक 11 ग्रैंडस्लैम टाइटिल जीते हैं। इनमें सेवेन मिक्स डबल टाइटिल हैं। इंट्रेस्टिंग फैक्ट यह है कि सानिया और भूपति को फाइनल में इंडिया के ही पेस और उनकी रशियन टीममेट इलेना वेसनीना के अगेंस्ट खेलना पड़ सकता है।

Posted By: Inextlive