-दोपहर में नारायणा कॉलेज पनकी पहुंचे भागवत, शाम को शाखा में हुए शामिल, आज से अलग-अलग जिलों की बैठक होगी

kanpur@inext.co.in

KANPUR : दोपहर को लखनऊ से कानपुर पहुंचे सरसंघ चालक मोहन भागवत ने आते ही कार्य शुरू कर दिया। उत्तर पूर्वी क्षेत्र के संघ पदाधिकारियों की पाठशाला अब अगले 10 दिन तक कानपुर में चलेगी। 80 जिलों में चलाए जा रहे सेवा प्रकल्पों की समीक्षा की जाएगी। वेडनसडे सुबह से अलग-अलग जिलों की बैठकें शुरू होंगी। संघ प्रमुख नारायणा कॉलेज पनकी में प्रवास करेंगे और यहीं पर बैठकें करेंगे।

ध्वज प्रणाम के बाद बैठक

कानपुर पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत का वरिष्ठ पदाधिकारियों ने स्वागत किया। इसके बाद तुरंत ही संघ प्रमुख ने परिचय बैठक के साथ ही क्षेत्र में चल रहे संघ के कार्यो की औपचारिक जानकारी ली। फिर शाम को शाखा में भी शामिल हुए। बैठकों के विषय पहले ही तय हैं। इनमें एक आयाम और चार गतिविधियां हैं। उत्तर पूर्वी क्षेत्र के लगभग 80 जिलों में संचालित सेवा विभाग के आयाम व गतिविधियों में कुटुंब प्रबंधन, सामाजिक समरसता, ग्राम विकास और गो संवर्धन की समीक्षा करेंगे। अगले सालों के लिए लक्ष्य भी निर्धारित होंगे। वेडनसडे मॉर्निग 7.30 बजे संघ प्रमुख द्वारा प्रार्थना और ध्वज प्रणाम के बाद 9 बजे से बैठकें शुरू होंगी।

Posted By: Inextlive