वीएसएसडी कॉलेज अपनी स्थापना का शताब्दी वर्ष मना रहा है. इस अवसर पर 9 अक्टूबर को आयोजित कार्यक्रम में संघ प्रमुख मोहन भागवत बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे. कॉलेज की प्रबंध समिति की संयुक्त प्रेसवार्ता में बताया गया कि संघ प्रमुख भागवत बैरिस्टर नरेंद्र जीत सिंह के जीवन पर लिखी गई पुस्तक का विमोचन करेंगे. कॉलेज के 100 वर्ष पूर्ण होने पर 74 पूर्व शिक्षकों और 73 पूर्व छात्रों को सम्मानित भी किया जाएगा.


कानपुर (ब्यूरो) कॉलेज के प्रबंधन समिति की सहसचिव नीतू सिंह ने बताया कि कॉलेज के पूर्व 74 अध्यापकों का सम्मान किया जाएगा। इसी क्रम में समाज की अपने-अपने क्षेत्रों में सेवाएं देने वाले 73 पूर्व छात्रों का भी सम्मान होगा। इन छात्रों में हाई कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस, वैज्ञानिक, डॉक्टर, वकील, समाजसेवी, सांसद और विधायक हैं।

13 छात्रों से शुरू हुआ कॉलेजकॉलेज के प्राचार्य डॉ। विपिन चंद्र कौशिक ने बताया कि 1921 में सनातन धर्म कॉलेज ऑफ कॉमर्स के रूप में विद्यालय की स्थापना की गई थी। महज तीन अध्यापक और 13 छात्रों के साथ कॉलेज में पढ़ाई शुरू हुई थी। वर्तमान में 150 प्रोफेसर और लगभग 6 हजार छात्र-छात्राएं हंै। कॉलेज में 6 संकाय में 16 विषयों का अध्यापन कराया जाता है। कॉलेज को वर्ष 2009 और 16 में नैक द्वारा एक रेट दिया जा चुका है।

Posted By: Inextlive