बिठूर विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक अभिजीत ङ्क्षसह सांगा अपने बयान को लेकर एक बार फिर चर्चा में हैं. ज्ञानवापी मस्जिद प्रकरण इस समय चर्चा में है और वहां की सर्वे रिपोर्ट भी सुप्रीम कोर्ट में पेश की गई है. मामले में अभिजीत ङ्क्षसह सांगा ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा है 'पांच गांव नहीं दिए तो पूरा राज्य खोना पड़ा था दुर्योधन को. हमने तीन मंदिर मांगे थे.


कानपुर (ब्यूरो) तुम नहीं माने। अब तैयार रहो, सारे मंदिर वापस लेंगे.Ó इससे पहले भी ताजिया दफनाने को लेकर उनका ट््वीट चर्चा में रहा था। इसके अलावा एक ट््वीट के बाद उन्हें अपना ट््िवटर हैंडल संभालने वाले को हटाना भी पड़ा था। इस संबंध में जब विधायक अभिजीत ङ्क्षसह सांगा से बात हुई तो उन्होंने बताया कि उन्होंने यह ट््वीट किया है और उन्हें पूरा विश्वास है कि हमारे जिन मंदिर पर आक्रांताओं ने हमला कर उन्हें ध्वस्त किया और उन पर कब्जा किया। हम उन्हें वापस ले लेंगे।

Posted By: Inextlive