सलाखों के पीछे चंदन तस्कर ‘पुष्पा’
कानपुर (ब्यूरो) महाराजपुर के प्रभारी निरीक्षक सतीश राठौर और क्राइम ब्रांच की टीम को जानकारी मिली कि मध्य प्रदेश के रीवां से कानपुर होकर चंदन की लकड़ी की तस्करी की जा रही है। पुष्पा फिल्म से आइडिया चुराकर शातिरों ने गैैंग तैयार किया है और लकडिय़ों को टुकड़े करके होंडा सिटी कार से ले जाए जाते हैैं। क्राइम ब्रांच की टीम ने जब इस पर काम शुरू किया तो सोमवार को तस्करों के थानाक्षेत्र से निकलने की जानकारी मिली। इस पर क्राइम ब्रांच और महाराजपुर पुलिस ने हाईवे पर घेराबंदी कर चेकिंग शुरू की। बताए गए नंबर की गाड़ी दिखते ही घेरकर तलाशी ली गई, तो चंदन की लकड़ी की छोटे छोटे टुकड़े बरामद हुए। टीम ने कन्नौज के शेखपुरा निवासी अनिल कुमार सिंह और बगिया फजल इमाम निवासी अमित कुमार जोशी को गिरफ्तार कर लिया। गैैंग के सदस्यों के भी बताए नाम
पुलिस पूछताछ में दोनों ने बताया कि पुष्पा फिल्म में नायक दूध के टैैंकर में लकड़ी लेकर जाता था। इसी आइडिया पर वे भी लकड़ी के छोटे-छोटे टुकड़े कार में रखकर तस्करी करते थे। कन्नौज ले जाकर लकड़ी फुटकर में बेच दी जाती थी। पुलिस ने दोनों के खिलाफ 26/34/42/52/69 भारतीय वन अधिनियम 1927 व 3/28 उत्तर प्रदेश ट्रॉंजिट ऑफ रिमॉण्ड एंड अदर फॉरेस्ट प्रोडयूसर रूल 1978 और 207 एमवी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया।ये हुई बरामदगी- 152.100 किलोग्राम लकड़ी (बड़े पीस)- 163.600 किलोग्राम लकड़ी (छोटे पीस)- 1 होण्डा सिटी कार- लकड़ी काटने के लिए बसूला, रेती, बर्मा- 1270 रुपये नगद