क्रिसमस के दिनों में मिलावटखोरों पर अंकुश लगाने के लिए फूड विभाग ने कमर कस ली है. सैटरडे को टीम ने गोविंद नगर गांधी नगर समेत विभिन्न जगहों पर स्थित खाद्य की दुकानों में छापेमारी की. इस दौरान मैदा क्रीम से लेकर चाकलेट के सैंपल लिए गए जिन्हें लैब में जांच करने के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट में गड़बड़ी मिलने पर दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


कानपुर (ब्यूरो) खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने क्रिसमस को देखते हुए बेकरी समेत अन्य खाद्य दुकानों में रेड कर रही है। सैटरडे को टीम गांधी नगर, गोविंद नगर, जूही, चमनगंज, ग्वालटोली, रतनलाल नगर और श्याम नगर स्थित बेकरी की दुकानों में रेड मारी। इस दौरान मैदा, केक मिक्स, बेकरी शार्टनिंग, व्हीपिंग क्रीम, केक, बेकरी कुकीज, मिल्क रस्क, पेस्ट्री, बिस्कुट, कारमेल समेत कुल 10 पदार्थों का सैंपल जब्त किया है।

Posted By: Inextlive