नशा नींद और तेज रफ्तार ने एक बार फिर कोहराम मचा दिया. कल्याणपुर में गूबा गार्डन के पास बुधवार रात करीब तीन बजे तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित हो गई. इसके बाद फिल्मी स्टाइल में कार सड़क किनारे खड़े कई ऑटो टैम्पो और कारों में टक्कर मारती हुई मंदिर की बाउंड्री से टकराकर पलट गई. तेज आवाज सुन लोग बाहर निकल आए और हादसे की जानकारी पुलिस को दी.

कानपुर (ब्यूरो)। नशा, नींद और तेज रफ्तार ने एक बार फिर कोहराम मचा दिया। कल्याणपुर में गूबा गार्डन के पास बुधवार रात करीब तीन बजे तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित हो गई। इसके बाद फिल्मी स्टाइल में कार सड़क किनारे खड़े कई ऑटो, टैम्पो और कारों में टक्कर मारती हुई मंदिर की बाउंड्री से टकराकर पलट गई। तेज आवाज सुन लोग बाहर निकल आए और हादसे की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और कार को सीधा कराया। अंदर से 28 साल के अभिषेक सेंगर, नाहर सिंह उर्फ बिट्टïू, सिद्धार्थ समेत चार लोगों को घायल हालत में बाहर निकालकर रीजेंसी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने अभिषेक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस को गाड़ी से शराब की बोतलें मिली हैं।

बार एसोसिएशन के चुनाव में

कल्याणपुर निवासी अभिषेक सेंगर एडवोकेट होने के साथ सपा के प्रदेश सचिव भी थे। परिवार में मां साधना, बहन अपूर्वा और आकांक्षा थीं। ताऊ के बेटे विराट ने बताया कि अभिषेक इन दिनों बार एसोसिएशन के चुनाव में सक्रिय थे। वह अमित सिंह को चुनाव लड़वा रहे थे। गुरुवार को वोटिंग होनी थी। लिहाजा देर रात तक वे वोटिंग की रणनीति बनाकर अपनी गाड़ी से नाहर सिंह, सिद्धार्थ और तीन अन्य लोगों के साथ टाटा सफारी कार से वापस आ रहे थे। गाड़ी नाहर चला रहे थे। गूबा गार्डेन के पास अचानक ड्राइवर को झपकी आ गई और कार अनियंत्रित होने से हादसा हो गया। जिसमें अभिषेक की मौत हो गई।

मंदिर की बाउंड्री से टकराकर पलटी

रीजेंसी अस्पताल में भर्ती नाहर सिंह ने बताया कि कार अचानक अनियंत्रित हो गई। संभालने की बहुत कोशिश की लेकिन वह संभल नहीं पाई। रोड किनारे खड़े ऑटो, टेम्पो सहित कई गाडिय़ों से टकराने के बाद मंदिर की बाउंड्री से टकराकर पलट गई। आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कार को सीधा कराया। इसके बाद सभी हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां डॉक्टर्स ने अभिषेक सेंगर को मृत घोषित कर दिया।

पूरे घर की जिम्मेदारी थी

अभिषेक की मौत की सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया। वहीं पार्टी के पदाधिकारी भी उनके घर पहुंचने लगे। हादसे में जान गंवाने वाले सपा नेता अभिषेक सेंगर पर ही पूरे परिवार की जिम्मेदारी थी। परिवार का खर्च वही चलाते थे। अभी उनकी शादी नहीं हुई थी। अभिषेक के पिता की मौत पहले ही हो चुकी है। घटना के बाद से अभिषेक की मां बेसुध है। वहीं हादसे में घायल अन्य लोगों ने कुछ की हाल नाजुक बताई जा रही है।

कार में 6 लोग सवार थे

एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय ने बताया कि बुधवार देर रात 3.10 बजे तेज रफ्तार कार के बेकाबू होने से हादसा हुआ। कार में सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकालकर रीजेंसी पहुंचाया गया। हादसे में कार सवार कल्याणपुर निवासी अभिषेक सेंगर की मौत हो गई। प्राथमिक जांच में हादसे की वजह ड्राइवर को झपकी आना थी। पुलिस को कार की तलाशी में कुछ आपत्तिजनक ड्रिंक भी मिला है।

--------------

बुधवार देर रात 3.10 बजे हादसा हुआ। कार में सवार एक शख्स की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हुए हैं। जिनका इलाज चल रहा है। हादसे की वजह झपकी आना थी। वहीं पुलिस को कार की तलाशी में कुछ आपत्तिजनक ड्रिंक भी मिला है।

अभिषेक पांडेय, एसीपी कल्याणपुर

-------------

3.10 बजे रात को हादसा हुआ

06 लोग कुल गाड़ी में सवार थे

05 लोग हादसे में घायल हुए हैं

28 साल के अभिषेक सिंह की मौत

Posted By: Inextlive