अमेरिकी ओपन चैंपियन और आस्ट्रेलिया की स्टार टेनिस खिलाड़ी सैम स्टोसुर आस्ट्रेलियाई ओपन में आज यहां पहले दौर में सीधे सेटों में हारकर बाहर हो गई जबकि नंबर एक पुरुष खिलाड़ी नोवाक जोकोविच आसान जीत के साथ आगे बढऩे में सफल रहे.


पिछले साल सितंबर में सेरेना विलियम्स को हराकर अपना पहला ग्रैंडस्लैम जीतने वाली छठी वरीयता प्राप्त स्टोसुर को रोमानिया की 59वीं रैंकिंग की सोरना क्रिस्टीया ने 7.6, 6.3 से हराया। इस तरह से स्टोसुर को अपने घरेलू कोर्ट पर लचर प्रदर्शन जारी रहा। उन्होंने अभी इस सत्र में यहां तीन टूर्नामेंट में भाग लिया है जिनमें से केवल एक में उन्हें जीत मिली। स्टोसुर जब मैच में बने रहने के लिए सर्विस कर रही थी तब उन्होंने तीन मैच प्वाइंट बचाए लेकिन आखिर में फोरहैंड बेसलाइन से बाहर चले जाने के कारण उन्हें हार का सामना करना पड़ा। आस्ट्रेलिया के किसी खिलाड़ी ने 1978 में क्रिस ओ नील की जीत के बाद आस्ट्रेलियाई ओपन नहीं जीता है।
पिछले साल चार में तीन ग्रैंडस्लैम जीतने वाले जोकोविच ने हालांकि इटली के पाओलो लोरेंजी को 6.2, 60, 6.0 से हराकर उन्हें टेनिस का ककहरा सिखाया। वह लाल, सफेद और नीले रंग के जूते पहनकर उतरे थे जिनमें उनकी तीन प्रमुख ट्राफियों की छवि भी अंकित थी। उन्होंने लगातार 17 गेम जीतकर मैच अपने नाम किया। जोकोविच ने कहा, ‘‘इस सत्र में मेरे पहले आधिकारिक मैच में यह शानदार प्रदर्शन था। मैं आजकल अधिक पूर्ण खिलाड़ी बन गया हूं। मैं शारीरिक रूप से मजबूत महसूस कर रहा हूं। मैं अच्छी तरह से मूव कर रहा हूं और मेरी सर्विस शानदार है.’’पिछले साल की विंबलडन विजेता लेकिन अमेरिकी ओपन के पहले दौर में बाहर होने वाली पेत्रा क्विटोवा ने भी अपनी पहली सर्विस गंवाने के बाद लगातार 12 गेम जीतकर रूस की वेरा जुएनरेवा को 6.2, 6.0 से हराया। पूर्व आस्ट्रेलियाई और विंबलडन चैंपियन मारिया शारापोवा ने भी पहले आठ गेम जीतकर अर्जेंटीना की जिसेला डुल्को को 60, 61 से मात दी। उन्होंने बाएं टखने की चोट से उबरने के बाद वापसी की। उनके अलावा 14वीं वरीय सैबाइन लिस्की, 17वीं वरीय डोमिनिका चिबुलकोवा, 27वीं वरीय मारिया किरिलेंको, कनाडा की अलेक्सांद्रा वोजनियाक, इस्राइल की सहर पीर और 2000 की विंबलडन सेमीफाइनलिस्ट एलेना डोकिच भी आगे बढने में सफल रही। पुरुष वर्ग में पांचवीं वरीयता प्राप्त डेविड फेरर ने पुर्तगाल के रूइ मचादो को 6.1, 6.4, 6.2 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। उनके अलावा 17वीं वरीयता प्राप्त रिचर्ड गास्केट, 23वीं वरीय मिलोस राओनिच, जापान के 24वीं वरीय केई निशिकोरी और रूस के 32वीं वरीय अलेक्स बोगमोलोव भी दूसरे दौर में पहुंच गए हैं।

Posted By: Inextlive