एक बार फिर से सोशल मीडिया पर असलहों की सेल लगी है. लेकिन इस बार एक बात खास ये है कि इस सेल में प्रतिबंधित असलहे भी रखे गए हैैं. जी हां प्रतिबंधित इसलिए कि जो असहले दिखाए गए वे यूपी पुलिस को दिए गए हैैं. जानकारी करने पर पता चला कि ये सेल किसी सिपाही के बेटे ने लगाई है. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.


कानपुर (ब्यूरो) फेसबुक और इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाकर पोस्ट करके लाइक लेने की होड़ में युवा कुछ भी करने को तैयार हैं। सोमवार को चकेरी के कोयला नगर में एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ है, जिसमें मुंह में सिगरेट लगाए युवक पिस्टल लेकर उसमें मैग्जीन लगा रहा है और फिर सामने कैमरे की तरफ निशाना साध रहा है। पुलिस ने युवक की तलाश शुरू की है। प्रारम्भिक जांच में वायरल वीडियो में दिखने वाला युवक को सिपाही का बेटा बताया गया है। शिकायकर्ता ने अधिकारियों को टैग कर ट्वीट में युवक को अपने सिपाही पिता की सर्विस रिवाल्वर लेकर वीडियो बनाने की जानकारी दी है। उसने पुलिसकर्मी का बेटा होने से खुलेआम दबंगई करने और पुलिस द्वारा उस पर कार्रवाई नहीं करने की बात कही है। थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो में पीआरवी 420 में तैनात हेड कांस्टेबल का बेटा बताया जा रहा है।

Posted By: Inextlive