भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के क्वार्टरफ़ाइनल में चीन की वांग शिन ने हार गई हैं.

विश्व में छठे रैंक की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल को चीन की विश्व नंबर तीन खिलाड़ी वांग शिन ने 21-15, 21-10 से हराया। साइना नेहवाल विश्व चैंपियनशिप के पिछले दो संस्करणों में भी क्वार्टरफ़ाइनल में ही हारी थीं और इस बार भी वो अंतिम आठ से आगे नहीं बढ़ पाई हैं।

मैच के पहले सेट में एक बार तो साइना 4-2 से आगे चल रही थीं लेकिन वांग शिन ने बाद में अपने खेल को सुधारा और स्कोर 9-9 पर बराबर हो गया। लेकिन इसके बाद साइना की विरोधी अपने खेल को दूसरे ही स्तर पर ले गईं। साइना ने बेसलाइन पर बार-बार ग़लतियां की और वे वांग के तेज़ शॉट के सामने चूकती रहीं।

दूसरी गेम में तो वांग शिन शुरू से ही साइना पर दबाव बनाए रखा और जल्दी ही 4-10 की लीड ले ली। इसके बाद साइना नेहवाल के कोच पुल्लैला गोपीचंद ने उनकी हौसला-अफ़्ज़ाई भी की लेकिन दोनों खिलाड़ियों के बीच फ़र्क साफ़ नज़र आ रहा था।

साइना इससे पहले वांग शिन ने तीन बार हार चुकी हैं लेकिन मई में सुदीरमान कप में उन्होंने इस चीनी खिलाड़ी को हराया था। साइना नेहवाल के अलावा मिश्रित युगल मुक़ाबलों में भारतीय जोड़ी ज्वाला गुटा और वी दिजु भी इंग्लैंड के जोकिम नीलसन और क्रिस्टीना पेडेरसन से तीसरे राउंड में हार गए हैं।

Posted By: Inextlive