बकरीद व सावन में सफाई व्यवस्था को लेकर महापौर ने अफसरों को आदेश दिए कि बकरीद में रोड में गंदगी न आए इसको लेकर कंटेनर लगाए जाए और कर्मचारी लगाए जाए. खुले में मीट न काटा जाए. शिव मंदिरों की सफाई के लिए दो माह तक सफाई कर्मचारी तैनात किए जाए. सुबह नहीं रात में मंदिरों की सफाई की जाए.

कानपुर(ब्यूरो)। बकरीद व सावन में सफाई व्यवस्था को लेकर महापौर ने अफसरों को आदेश दिए कि बकरीद में रोड में गंदगी न आए इसको लेकर कंटेनर लगाए जाए और कर्मचारी लगाए जाए। खुले में मीट न काटा जाए। साथ ही बेसहारा जानवरों को गौशाला में भेजा जाए। साथ ही सावन में शिव मंदिरों की सफाई के लिए दो माह तक सफाई कर्मचारी तैनात किए जाए। सुबह नहीं रात में मंदिरों की सफाई की जाए। सुबह चार बजे मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ती है। जिससे उन्हें परेशानी न हो।

147 स्थानों पर रखे गए कंटेनर
महापौर प्रमिला पांडेय ने नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन के साथ नगर निगम व जलकल के अफसरों के साथ बैठक की। बैठक में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा अजय संखवार ने बताया कि बकरीद में मुस्लिम क्षेत्रों में 147 स्थानों पर कंटेनर रखवा दिये गये है। 350 कर्मचारी लगाए गए है। भाऊङ्क्षसह पनकी स्थित कूड़ा निस्तारण प्लांट में गंदगी को दबाने के लिए गड्ढे खोदवा दिये गये है।

खुले में न काटने दिया जाए मीट
महापौर ने कहा कि खुले में मीट न काटने दिया जाए। साथ ही प्रतिबंधित पशुओं को नहीं काटने दिया जाए। पशु चिकित्सक डा शिल्पी ङ्क्षसह से कहा कि सभी बेसहारा गायों, बछियों एवं बछड़ों को गौशाला में बंद किया जाये, ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो।

कूड़ा फैलाने वालों पर जुर्माना
इसी कड़ी में सावन माह में शहर के प्रमुख शिव मंदिर आनंदेश्वर मंदिर परमट, वनखंडेश्वर मंदिर पीरोड, जागेश्वर मंदिर, नवाबगंज और सिद्धनाथ मन्दिर, जाजमऊ में रात के समय सफाई करायी जाये, इसके अतिरिक्त शहर के अन्य प्रमुख शिव मंदिरों में भी सफाई के लिए कर्मचारी तैनात किए जाए। दो माह तक मंदिरों में सफाई कर्मचारी तैनात रहे। मंदिरों के पास से अतिक्रमण हटाने के साथ ही मंदिरों के आसपास रात के समय कूड़ा फैलाने वालो पर जुर्माना लगाया जाए। प्रमुख शिव मंदिरों के पास लगे मार्ग प्रकाश के खंभों में तिरंगा स्ट्रिप लाइट लगायी जाए। बंद लाइटों को चालू किया जाए। मंदिरों के आसपासा सावन में दो माह मीट, मछली की दुकानों को बंद कराया जाए।

बकरीद में तीन समय मिलेगा पानी
जलकल सचिव प्रमोद जौहरी ने बताया कि बकरीद में सुबह साढ़े पांच से नौ बजे तक जलापूर्ति की जाएगी। एक घंटे जलापूर्ति बढ़ा दी गयी है। महापौर ने कहा कि जलापूर्ति समय के आधार पर करायी जाए। सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक, दोपहर एक बजे से तीन बजे तक और शाम को छह बजे से नौ बजे तक की जाए।

गायब सफाई कर्मचारियों को हटाएं

महापौर ने कहा कि कई दिनों से नहीं आ रहे कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाए। आउटसोर्सिंग कर्मी एक हफ्ते से नहीं आ रहे है या अनुपस्थित चल रहे है उनको तुरन्त हटाया जाए। साथ ही जोनल स्वास्थ्य अधिकारी रोज निरीक्षण करेगे और गली पिट भी साफ करायी जाए ताकि वर्षा में जलभराव न हो।

Posted By: Inextlive