ब्रिटिश संसद में रूपर्ट मर्डोक से पूछताछ के दौरान जब उन पर एक व्यक्ति ने शेविंग फ़ोम फेंकना चाहा तो उनकी पत्नी वेंडी डेंग ने बिच्छू की तरह लपक कर जिस तरह से उसकी धुनाई की उससे सबकी निगाहें उनकी तरफ़ उठ गईं.


इससे पहले कि रूपर्ट के बिल्कुल नज़दीक बैठे उनके पुत्र जेम्स अपनी जगह से हिल भी पाते वेंडी ने इतनी तेज़ी से उछलकर हमलावर को तमाचे रसीद किए कि टेलीविज़न पर इस कार्रवाई को लाइव देख रहे लाखों लोग दंग रह गए। थके-थके और अनमने से दिख रहे मर्डोक पर इसके बाद दबाव कुछ कम हो गया.

तीसरी पत्नी

42 वर्षीय वेंडी मर्डोक की तीसरी पत्नी हैं और चीन की रहने वाली हैं। एक मध्यम वर्गीय परिवार से आने के बावजूद उन्होंने दुनिया के सबसे शक्तिशाली मीडिया मुग़लों में से एक रूपर्ट मर्डोक से शादी की है.

येल विश्वविद्यालय के बिज़नेस स्कूल से स्नातक की डिग्री ले चुकी वेंडी न्यूज़ कॉर्प की पुरानी कर्मचारी हैं और योग भी जानती हैं। मर्डोक की जीवनी लिखने वाले माइकल वॉल्फ़ की टिप्पणी थी,’दैट्स अवर वेंडी.’

उनका कहना था, "वह महान हैं। पूरी तरह ऊर्जा से भरी हुईं और ज़बरदस्त रूप से बुद्धिमान और महत्वाकांक्षी भी." चीन के ग्वाँगज़ू के एक फ़ैक्ट्री निदेशक की पुत्री डेंग 1996 में न्यूज़ कॉर्प के स्टार टीवी में इनटर्न की हैसियत से आई थीं.

रूपर्ट मर्डोक से उनकी मुलाक़ात 1998 में हुई थी जब वह चीन गए थे और वेंडी को उनके दुभाषिए की ज़िम्मेदारी सौंपी गई थी। मर्डोक ने 31 सालों के वैवाहिक जीवन के बाद अपनी पत्नी को तलाक़ देकर 1999 में वेंडी से शादी की थी। अब वेंडी से उनके दो बच्चे हैं.

रैप की दुनिया के जाने मानी हस्ती रसेल सिमंस ने इस घटना के बाद ट्विटर पर लिखा, "अभी पिछले सप्ताह मेरी उनसे न्यूयॉर्क में मुलाक़ात हुई थी। उन्होंने मुझसे कहा था कि उन्हें अपने पति का ख़्याल रखने लंदन जाना है। अब मैं समझ सकता हूँ कि उनका क्या मतलब था."

न्यूयॉर्क टाइम्स के स्तंभकार निकोलस क्रिस्टोफ़ का ट्वीट था, "रूपर्ट के हमलावर का जिस तरह से उन्होंने सामना किया है उससे मेरे ऊपर उनकी धाक जम गई है."

जानकारों का मानना है कि डेंग की इस हरकत ने यह तो बता दिया है कि वह एक मज़बूत महिला हैं और वह अपने अरबपति पति की न सिर्फ़ राज़दार हैं बल्कि उनकी रक्षा भी कर सकती हैं.

Posted By: Inextlive