दैनिक जागरण आई नेस्क्ट ने पिछले दिनों विजय नगर से भौंती जाने वाली सडक़ पर शाम ढलते ही अंधेरा छा जाने की खबर प्रकाशित की थी. जिसपर संज्ञान लेते हुए नगर आयुक्त ने इस रूट पर लाइटिंग के लिए मार्ग प्रकाश अधिकारी को आदेश दिया था.


कानपुर(ब्यूरो)। दैनिक जागरण आई नेस्क्ट ने पिछले दिनों विजय नगर से भौंती जाने वाली सडक़ पर शाम ढलते ही अंधेरा छा जाने की खबर प्रकाशित की थी। जिसपर संज्ञान लेते हुए नगर आयुक्त ने इस रूट पर लाइटिंग के लिए मार्ग प्रकाश अधिकारी को आदेश दिया था। होली के बाद विजय नगर चौराहा से भौती तक करीब छह किलोमीटर के रास्ते पर लगभग 206 पोल व लाइट लगाने का काम शुरू हो जाएगा। नगर निगम ने 90 लाख रुपये का एस्टीमेट तैयार किया है।

रोजाना गुजरते दो लाख वाहन
भौंती से अर्मापुर आर्डिनेंस फैक्ट्री होते हुए विजय नगर चौराहा तक रास्ते में अंधेरा रहता है। यह सडक़ शहर की सबसे व्यस्त सडक़ों में एक है। रोज ही करीब दो लाख से ज्यादा वाहन गुजरते हैं। इस सडक़ पर एक भी लाइट नहीं है। नगर आयुक्त ने अफसरों को आदेश दिए कि कार्य योजना तैयार कर ली जाए। डीएम नगर निगम प्रशासक से कार्य योजना स्वीकृति कराके कार्य शुरू कराया जाए। इसके अलावा अफसरों को आदेश दिए हैं कि होली में टीमें लगाकर जहां पर लाइटें बंद है उनको चालू कराया जाए।

Posted By: Inextlive