कचहरी में कानपुर बार एसोसिएशन के चुनाव की वोटिंग के दौरान फ्राईडे को दिन भर हंगामा चला. सुबह से ही फर्जी वोटिंग को लेकर वकीलों में झड़प होती रही. जिसके चलते मतदान को रोकना भी पड़ा लेकिन दोपहर के बाद हंगामा बढ़ा तो वोटिंग रोक दी गई. वहीं शाम तक एल्डर्स कमेटी ने वोटिंग रद्द करने की घोषणा की. नाराज वकीलों के कुछ गुटों ने तोडफ़ोड़ शुरू कर दी. शाम को हालात और बिगड़ गए. जिसमें संयुक्त मंत्री प्रकाशन पद पर दो प्रत्याशियों के गुट आमने सामने आ गए. वहीं तमंचों व लाइसेंसी असलहों से फायरिंग भी हुई. जिसमें एक वकील को गोली लग गई. जिससे कचहरी में अफरा तफरी मच गई. इसके बाद पुलिस ने पूरे कचहरी परिसर को अपने कब्जे में लिया. वहीं घायल वकील को पहले इलाज के लिए उर्सला फिर वहां से हैलट इमरजेंसी ले जाया गया. देर रात वकील की मौत हो गई.


कानपुर (ब्यूरो) कानपुर बार एसोसिएशन के चुनाव में फ्राइडे को वोटिंग शुरू हुई तो सुबह से ही विवाद शुरू हो गए। फर्जी वोटिंग के आरोप पर वकीलों के गुट आपस में भी भिड़ते रहे। दोपहर एक बजे के करीब वकीलों ने हंगामा किया तो एल्डर्स कमेटी ने वोटिंग को रुकवा दिया। 15 मिनट बाद दोबारा वोटिंग शुरू हुई,लेकिन हंगामा भी चलता रहा। वहीं साढ़े चार बजे के करीब वोटिंग फिर रोक दी गई। जिसके बाद वकीलों ने बार एसोसिएशन हाल के बाहर हंगामा करना शुरू कर दिया। इस दौरान तोडफ़ोड़ भी हुई। भारी दबाव के बीच एल्डर्स कमेटी ने शाम साढ़े पांच बजे वोटिंग को रद्द कर दिया। जिसके बाद वकीलों के गुट कचहरी के बाहर निकलने लगे।

कई राउंड हुए फायर
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक संयुक्त मंत्री प्रकाशन का चुनाव लड़ रहे दो प्रत्याशियों के गुट शताब्दी गेट पर जमा होने के बाद आपस में भिड़ गए। इसी दौरान नारेबाजी के साथ फायरिंग होने लगी। कई राउंड हवाई फायरिंग हुई। इसी दौरान गौतम दत्ता नाम के एक वकील को गोली लग गई.लाटूश रोड में रहने वाले वकील गौत्तम दत्ता के पेट में गोली लगी। आनन फानन में वकील गौतम को उर्सला इमरजेंसी लेकर पहुंचे,लेकिन डॉक्टरों ने हालत देखते हुए उसे तुरंत हैलट इमरजेंसी रेफर कर दिया। डीसीपी ईस्ट प्रमोद कुमार ने बताया कि फायरिंग में एक वकील घायल हुआ है। जिसे इलाज के लिए भेजा है। कचहरी में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया है। हालात पर नजर रखी जा रही है।

Posted By: Inextlive