टेनरीकर्मी का शव थाने के बाहर रख कर हंगामा
कानपुर (ब्यूरो)। जाजमऊ में दो दिन से लापता युवक का शव रविवार को घर से करीब 500 मीटर दूर गंगा में उतराता मिला। मृतक की पत्नी ने चचेरे सास-ससुर समेत उनके परिजनों पर हत्या का आरोप लगाकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया था। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर जाजमऊ पहुंच गए। थाने के सामने शव रखकर परिजनों ने घंटों हंगामा किया। उनका मांग थी कि आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बुझा कर शांत किया। इस दौरान एक घंटे तक यातायात प्रभावित हो गया।
10 साल से चल रहा है विवाद
जाजमऊ के वाजिदपुर निवासी 28 साल का जीत निषाद उर्फ जीतू टेनरी कर्मी थे। उनके परिवार में पत्नी लक्ष्मी और दो बेटे हैं। पत्नी ने बताया कि चचेरे ससुर राम नरेश उर्फ लल्ली बीते 10 साल से उनके मकान में कब्जा करना चाहते थे। जिसको लेकर अक्सर विवाद और मारपीट करते थे। कई बार पुलिस से शिकायत की पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
चाचा ने डाल दिया था ताला
बीते शुक्रवार दोपहर को चचेरे ससुर लल्ली ने मकान के उनके हिस्से में ताला डाल दिया। विरोध करने पर उनके पूरे परिवार ने मारपीट की। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया। वह पति के साथ थाने पहुंची। इस बीच पति थाने के बाहर पानी पीकर आने की बात कहकर गए लेकिन वापस नहीं लौटा। काफी तलाश के बाद भी जब कुछ पता नहीं चला तो शनिवार को जाजमऊ थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई।
परिजनों का कहना है कि अगर पुलिस समय पर एक्टिव हो जाती तो शायद जीतू की मौत न होती। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डूबने की बात सामने आई है। एसीपी कैंट बृज नारायण ङ्क्षसह ने बताया कि मृतक की पत्नी लक्ष्मी की तहरीर पर चचेरे ससुर रामनरेश उर्फ लल्ली, धर्मेंद्र, चचेरी सास मंजू, आरती, दादी सास कलावती, बुआ सास ज्योति, लक्ष्मी और देवर युवराज पर हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।