सवर्र फिर डाउन, अप्लीकेंट्स के छूटे पसीने
- हाल ही में बदली गई कंपनी, विंडो में लगी रही लंबी लाइनें
- मंडे से कानपुर आरटीओ में लगे ऑप्शन टेलीकॉम कंपनी का यूज बंद KANPUR। आरटीओ ऑफिस का सर्वर डाउन होने की वजह से डीएल अप्लीकेंट्स परेशान हुए। सर्वर के कारण अप्लीकेंट की फोटो खिंचने व डाक्यूमेंट वेरीफाई होने का काम काफी धीमा होने की वजह से विंडो में अप्लीकेंट की लंबी कतारे घंटों लगी रही। जानकारी के मुताबिक आरटीओ कार्यालय में वर्षो से एक टेलीकॉम कंपनी का सिग्नल सिस्टम लगा हुआ था। आए दिन सर्वर डाउन होने की वजह से अधिकारियों ने ऑप्शन में दूसरी टेलीकॉम कंपनी का सिस्टम लगा लिया था, जो कि मुख्यालय के आदेशानुसार मंडे से बंद हो गया। लिहाजा फिर सर्वर डाउन की पुरानी समस्या खड़ी हो गई। नहीं खुलेगी आईडीइस समस्या को लेकर जब आरटीओ में कार्यरत प्राइवेट कंपनी के मैनेजर संदीप यादव से बात की तो उन्होंने बताया कि मुख्यालय से सभी स्टाफ की आईडी एक निर्धारित टेलीकॉम कंपनी से अटैच कर दी गई हैं। अदर टेलीकॉम कंपनी के सर्वर से आईडी ओपेन नहीं होगी। अभी तक ऑप्शन में एक अदर टेलीकॉम कंपनी का सर्वर यूज कर लेते थे। मंडे से सिस्टम बदलने से अप्लीकेंट को थोड़ी समस्या फेस करनी पड़ी थी। दो-तीन दिनों में यह समस्या खत्म हो जाएगी। अधिकारियों से आग्रह कर समस्या के समाधान का रास्ता निकाला जाएगा।