आरटीओ ने ओला की सात टैक्सी सीज कीं
कानपुर (ब्यूरो)। कानपुराइट्स की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाली ओला टैक्सी कंपनी पर अब आरटीओ अधिकारियों की नजर टेढ़ी हो गई है। कंपनी के नाम रजिस्टर्ड सभी टैक्सी की फिटनेस दो से तीन साल पहले खत्म हो चुकी है। इसके अलावा कंपनी पर आरटीओ का लगभग डेढ़ करोड़ रुपए का टैक्स भी बाकी है। इस लिए आरटीओ का प्रवर्तन दल तीन दिनों से कंपनी की गाडिय़ों के खिलाफ सघन अभियान चला रहा है। अभियान के तीसरे दिन एआरटीओ प्रवर्तन की टीम ने ओला की सात टैक्सी को पकड़ कार्यालय में खड़ा करा हैवी चालान काटा है।
तीन दिनों में 21 टैक्सी
आरटीओ प्रवर्तन विदिशा सिंह ने बताया कि कंपनी पर डिपार्टमेंट के डेढ़ करोड़ से अधिक का कॉमर्शियल टैक्स बकाया है। कंपनी को नोटिस भी जारी की गई है लेकिन दूसरी तरफ से कोई जवाब नहीं आ रहा है। लिहाजा सडक़ों पर दौड़ रही अनफिट वाहनों के खिलाफ तीन दिनों से अभियान चला कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि बीते तीन दिनों में 21 टैक्सी को पकड़ थाने व आरटीओ कार्यालय में खड़ा कराकर जुर्माना लगाया गया है।